• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

शिक्षक नेता के पुत्र पर जानलेवा हमले के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग, एसपी कार्यालय पर किया प्रदर्शन

Demand to arrest the accused of murderous attack on the son of teacher leader, demonstration held at SP office - Dausa News in Hindi

दौसा। शिक्षक नेता के पुत्र का रास्ता रोककर जानलेवा हमला करने के विरोध में कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों ने एसपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। उन्होंने हमलावर आपराधिक गिरोह को गिरफ्तार करने की मांग का ज्ञापन एसपी को सौंपा।


शिक्षक नेता रामस्वरूप चतुर्वेदी का कहना था कि 31 जुलाई की शाम 5.40 बजे सेवानिवृत्ति समारोह गीजगढ से अपने पुत्र दिनेश चतुर्वेदी के साथ बाइक से जगसहायपुरा अपने घर जा रहे थे। ग्राम जगसहायपुरा के रास्ते में लल्लू कुम्हार के मकान के पास पहुंचते ही वहां पहले से पूर्व तैयारी के साथ हाथो में सरिये, कुल्हाडी, लाठी डण्डे लेकर एकराय होकर गोपाल, कमलेश, रमेश पुत्र रामधन, लल्लू, रामखिलाडी, नेतराम, रामकिशोर पुत्र सरूपा, महेन्द्र पुत्र कमलेश, रामवतार पुत्र गोपाल जाति कुम्हार आदि निवासी गैरोटा हाल जगसहायपुरा वाले व इनके रिश्तेदारों ने दिनेश चतुर्वेदी पर सरिये, कुल्हाडी आदि से जानलेवा हमला किया व बुरी तरह मारपीट की। जिससे दिनेश चतुर्वेदी मरणासन्न हालत में है।

उक्त घटना की सूचना पुलिस थाना मानपुर में दी। जिस पर पुलिस घायल दिनेश चतुर्वेदी को सरकारी अस्पताल सिकराय में ले गई। जहां दिनेश चतुर्वेदी की गंभीर व मरणासन्न हालत होने के कारण दौसा रैफर कर दिया। रामकरण जोशी राजकीय चिकित्सालय दौसा में दिनेश अब भी मरणासन्न हालत में भर्ती है। उसके दोनों पैरों में कई फ्रैक्चर, हाथ में फैक्चर, सिर में गंभीर चोटें आई हैं। दिनेश चतुर्वेदी के सिर से लगातार खून बह रहा है। जानलेवा हमला करने वाले अपराधी अब भी पीडित परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इस गिरोह के बदमाश आपराधिक प्रवृति के हैं, जिन्होंने गांव में आंतक मचा रखा है। पीड़ित का जीना दूभर कर रखा है, पूरे परिवार की जान लेने पर उतारू हैं। पीड़ित ने एसपी को ज्ञापन देकर इन लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर अविलम्ब गिरफ्तार करने की मांग की।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Demand to arrest the accused of murderous attack on the son of teacher leader, demonstration held at SP office
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: dausa, teacher leader, murderous attack, attacker, arrest, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, dausa news, dausa news in hindi, real time dausa city news, real time news, dausa news khas khabar, dausa news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved