दौसा। शिक्षक नेता के पुत्र का रास्ता रोककर जानलेवा हमला करने के विरोध में कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों ने एसपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। उन्होंने हमलावर आपराधिक गिरोह को गिरफ्तार करने की मांग का ज्ञापन एसपी को सौंपा।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
शिक्षक नेता रामस्वरूप चतुर्वेदी का कहना था कि 31 जुलाई की शाम 5.40 बजे सेवानिवृत्ति समारोह गीजगढ से अपने पुत्र दिनेश चतुर्वेदी के साथ बाइक से जगसहायपुरा अपने घर जा रहे थे। ग्राम जगसहायपुरा के रास्ते में लल्लू कुम्हार के मकान के पास पहुंचते ही वहां पहले से पूर्व तैयारी के साथ हाथो में सरिये, कुल्हाडी, लाठी डण्डे लेकर एकराय होकर गोपाल, कमलेश, रमेश पुत्र रामधन, लल्लू, रामखिलाडी, नेतराम, रामकिशोर पुत्र सरूपा, महेन्द्र पुत्र कमलेश, रामवतार पुत्र गोपाल जाति कुम्हार आदि निवासी गैरोटा हाल जगसहायपुरा वाले व इनके रिश्तेदारों ने दिनेश चतुर्वेदी पर सरिये, कुल्हाडी आदि से जानलेवा हमला किया व बुरी तरह मारपीट की। जिससे दिनेश चतुर्वेदी मरणासन्न हालत में है।
उक्त घटना की सूचना पुलिस थाना मानपुर में दी। जिस पर पुलिस घायल दिनेश चतुर्वेदी को सरकारी अस्पताल सिकराय में ले गई। जहां दिनेश चतुर्वेदी की गंभीर व मरणासन्न हालत होने के कारण दौसा रैफर कर दिया। रामकरण जोशी राजकीय चिकित्सालय दौसा में दिनेश अब भी मरणासन्न हालत में भर्ती है। उसके दोनों पैरों में कई फ्रैक्चर, हाथ में फैक्चर, सिर में गंभीर चोटें आई हैं। दिनेश चतुर्वेदी के सिर से लगातार खून बह रहा है। जानलेवा हमला करने वाले अपराधी अब भी पीडित परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इस गिरोह के बदमाश आपराधिक प्रवृति के हैं, जिन्होंने गांव में आंतक मचा रखा है। पीड़ित का जीना दूभर कर रखा है, पूरे परिवार की जान लेने पर उतारू हैं। पीड़ित ने एसपी को ज्ञापन देकर इन लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर अविलम्ब गिरफ्तार करने की मांग की।
दिल्ली में रूस के प्रथम उप प्रधानमंत्री ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की, कई मुद्दों पर हुई चर्चा
वायनाड में चुनाव प्रचार खत्म: प्रियंका गांधी बोलीं, 'संसद में आपकी आवाज बनना मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान होगा'
महाराष्ट्र में स्थिति काफी अच्छी है, आगे पांच-छह दिन में काफी सुधार होगा : पवन खेड़ा
Daily Horoscope