|
दौसा। मानपुर थाना क्षेत्र में जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे-21 पर 11 जनवरी को दिनदहाड़े लूट की वारदात सामने आई। बदमाशों ने देशी कट्टा दिखाकर कार और 65 लाख रुपए की नकदी लूट ली। इस वारदात के पांच दिन बाद भी पुलिस बदमाशों का पता नहीं लगा पाई है, हालांकि लूटी गई कार को करौली पुलिस ने बरामद कर लिया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यह घटना उस समय हुई जब यूपी के मथुरा जिले के सौंख निवासी विष्णु अग्रवाल ने जयपुर में खरीदी गई जमीन के पैसे देने के लिए अपने मुनीम और ड्राइवर को कार में भेजा था। जब वे हाईवे पर पीपलकी के पास पहुंचे, तो बदमाशों ने उनका अपहरण कर कार और नकदी लूट ली और मुनीम और ड्राइवर को रास्ते में पटककर फरार हो गए।
पीड़ित ने एसपी को शिकायत दी और पुलिस ने स्पेशल टीम का गठन कर बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिल पाई है। करौली थाना क्षेत्र में सुनसान जगह पर लूटी गई कार मिली थी, जिसे करौली पुलिस ने बरामद किया।
अरविंद केजरीवाल ने प्रत्याशियों के साथ की बैठक, भाजपा पर लगाया आरोप- प्रत्याशियों को तोड़ने का काम शुरू
चुनाव आयोग में बैठे कुछ लोग पेड एजेंट: राम गोपाल यादव
सिद्दारमैया को राहत, कर्नाटक हाईकोर्ट ने 'मुडा' मामले में CBI जांच की मांग वाली याचिका खारिज की
Daily Horoscope