दौसा (ब्यूरो)। परमार्थ योग सेवा संस्थान, पतंजलि योग समिति व भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में योग गार्डन इंदिरा कॉलोनी में वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ योग शिक्षिका कीर्ति शर्मा ने सभी को योगाभ्यास करवा कर किया। यज्ञाचार्य पंडित रामजीलाल शर्मा ने हवन कराया। सभी ने इस गार्डन को योग गार्डन के रूप में विकसित करने के लिए संकल्प लिया। योग गुरु सुरेश शर्मा ने आभार प्रकट किया।
पार्षद इंद्र मीना, विनोद बैनाडा, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के शिवरतन नायला, रामजीलाल झंगीनिया पतंजलि योग समिति, रोटरी क्लब के शिव शंकर सोनी, कैलाश गोठड़ा, श्याम शर्मा, सीताराम शर्मा, सत्यनारायण, प्रहलाद गुर्जर, रामचंद्र गुर्जर, केसर, बादाम, संजू, राखी, कविता, ललिता, पीहू, दक्ष, भुवन, साक्षी, वंदना, जिज्ञासा, किस्मत, ललिता, कांता, अमर सिंह, फतेह सिंह, वृद्धि चंद, भागीरथ, गजानंद, डॉ यश शर्मा, आर्यन, अंजलि, इशिका, रिचा, साक्षी, मोनिका, दिनेश, महेश, रुपेश आदि ने वृक्षारोपण किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मजबूत निवेश और निजी खपत के दम पर तेजी से बढ़ रही भारतीय अर्थव्यवस्था : यूएनसीटीएडी
महाकुंभ 2025 : जूना अखाड़े के साधु-संत आज करेंगे नगर प्रवेश
आरबीआई की रिपोर्ट में खुलासा, 1992-2023 के दौरान आईसीटी की ग्रोथ रेट 13.2 फीसदी पहुंची
Daily Horoscope