दौसा। दौसा जिले में गुरुवार को जोरदार बारिश ने पूरे इलाके को जलमग्न कर दिया। बारिश इतनी भारी थी कि कॉलोनियों और रास्तों पर पानी भर गया। महवा में सबसे अधिक बारिश हुई, जहां करीब साढ़े पांच इंच बारिश दर्ज की गई। इस दौरान, रास्तों पर पानी का दरिया बह निकला और कॉलोनियां जलमग्न हो गईं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दौसा जिले में बारिश की स्थिति
- महवा : 140 मिमी (साढ़े पांच इंच), दौसा जिला मुख्यालय : 95 मिमी (चार इंच), बांदीकुई : 100 मिमी, लालसोट : 22 मिमी, मोरल डैम : 4 मिमी, राहुवास रेडिया डैम : 10 मिमी, सैंथल सागर : 30 मिमी, सिकराय : 73 मिमी, बहरावंडा : 10 मिमी, बैजूपाड़ा : 78 मिमी, भांडारेज : 57 मिमी, कुंडल : 47 मिमी, लवाण : 29 मिमी, मंडावर : 46 मिमी, नांगल राजावतान : 36 मिमी, निर्झराना : 21 मिमी, राहुवास : 33 मिमी, रामगढ़ पचवारा : 31 मिमी, सैंथल : 59 मिमी, सिकराय : 65 मिमी।
नीलकंठ पहाड़ी पर झरने : नीलकंठ पहाड़ी पर झरनों की शुरुआत ने युवाओं में जोश भर दिया। झरनों का यह नजारा बेहद खूबसूरत था और लोगों ने इसका खूब लुत्फ उठाया।
समग्र प्रभाव : बारिश के कारण सड़कों और कॉलोनियों में पानी भर गया, जिससे लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतें हुईं। भारी बारिश ने क्षेत्र की सामान्य दिनचर्या को प्रभावित किया। इसके बावजूद, झरनों का आनंद उठाने के लिए लोग पहाड़ी क्षेत्रों की ओर खिंचते नजर आए।
यह व्यापक वर्षा न केवल क्षेत्र की जल आपूर्ति को बढ़ाने में मददगार साबित होगी, बल्कि इसकी खूबसूरती भी बढ़ाएगी। हालांकि, प्रशासन और स्थानीय निवासियों के लिए यह समय सतर्कता और सावधानी का भी है, ताकि जलभराव से होने वाली समस्याओं को कम किया जा सके।
हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम : बीजेपी की 27 और कांग्रेस की 24 सीटों पर जीत,मोदी ने नायब सैनी को दी बधाई
जम्मू-कश्मीर में रुझानों में एनसी-कांग्रेस गठबंधन बहुमत के पार, उमर अब्दुल्ला बनेंगे सीएम
विनेश की जीत पर बोले बृजभूषण : मेरे नाम से उनकी नईया पार हो गई....
Daily Horoscope