|
दौसा। अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार अपराध नियंत्रण के बैनर तले जयपुर में शिक्षक रत्न श्री सम्मान 2025 का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सांसद मंजू शर्मा और राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित कर्नल सुरेश कुमार सैनी ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
समारोह में शिक्षा और सेवा क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले दौसा के सीनियर सेकेंडरी सनराइज पब्लिक स्कूल के निदेशक प्रभु नारायण गुर्जर सहित विभिन्न जिलों के कुल 25 शिक्षाविदों को सम्मानित किया गया। सभी सम्मानित शिक्षकों को मैडल, प्रशस्ति पत्र और साफा पहनाकर इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से अलंकृत किया गया।
प्रभु नारायण गुर्जर के इस सम्मान को लेकर जिले के शिक्षाविदों और समाजसेवियों ने प्रसन्नता व्यक्त की है। यह सम्मान न केवल उनके समर्पण और कार्यों की सराहना है, बल्कि जिले की शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान का प्रमाण भी है।
कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे नवाचारों और चुनौतियों पर भी विचार-विमर्श किया गया। इस आयोजन ने प्रेरणा के नए आयाम स्थापित करते हुए समाज में शिक्षा की महत्ता को पुनः उजागर किया।
सु्प्रीम कोर्ट ने रेप पर टिप्पणी के मामले में इलाहबाद हाईकोर्ट के फैसले पर लगाई रोक,हाईकोर्ट ने कहा था- नाबालिग का ब्रेस्ट पकड़ना रेप नहीं
अमेरिकी आर्थिक नीति में बदलाव के कारण उभरते बाजारों में 'भारत' को होगा सबसे ज्यादा लाभ
बीजेपी का राजनीतिक नज़रिया : 'सौगात-ए-मोदी' या 'वोटों की राजनीति'?
Daily Horoscope