दौसा। शिक्षक और एएसआई भर्ती पेपर लीक प्रकरण में एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक सरकारी शिक्षक लोकेश शर्मा उर्फ लोकेश आर्यन को गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसओजी की टीम ने महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी स्कूल, छतरी वाली ढाणी से लोकेश शर्मा को हिरासत में लिया और जयपुर ले गई। इस कार्रवाई के बाद स्कूल और पूरे शहर में हड़कंप मच गया।
पेपर लीक मामले में पहले गिरफ्तार हुए आरोपी रिंकू शर्मा डेरा की पूछताछ में लोकेश शर्मा का नाम सामने आया। एसओजी के अनुसार, लोकेश शर्मा पेपर लीक प्रकरण में मुख्य सरगना है। आरोप है कि उसने पेपर बेचकर आठ लोगों की नौकरियां लगवाई हैं।
लोकेश शर्मा सामाजिक कार्यों में सक्रिय होने और कई व्हाट्सएप ग्रुप चलाने के लिए जाना जाता था। एसओजी इस मामले में लंबे समय से उस पर नजर रख रही थी।
दौसा जिले में पेपर लीक मामलों का नेटवर्क लंबे समय से सक्रिय है। अब तक इस प्रकरण में रिंकू शर्मा, लोकेश शर्मा समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। लोकेश शर्मा की गिरफ्तारी के बाद एसओजी को अन्य आरोपियों तक पहुंचने की उम्मीद है।
एसओजी की इस कार्रवाई से पेपर लीक माफिया पर शिकंजा कसने की संभावनाएं और मजबूत हुई हैं।
महाकुंभ क्षेत्र में लगी आग पर पाया काबू , मौके पर पहुंचे सीएम योगी, पीएम मोदी ने भी ली जानकारी
अखिलेश यादव ने महाकुंभ में वीआईपी लोगों को महत्व देने पर उठाए सवाल
सैफ पर हमला : चोरी के इरादे से घुसा था आरोपी शहजाद, नहीं पता था किसी फिल्म स्टार का घर है
Daily Horoscope