|
दौसा। दौसा में शनिवार को आयोजित आरपीएससी शिक्षक फोरम के राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मेलन में शिक्षकों के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। द्वितीय सत्र को संबोधित करते हुए प्रदेश संयोजक भरत लाल मीणा ने कहा कि वर्तमान समय में शिक्षकों पर अध्यापन कार्य से कहीं अधिक विद्यालय संबंधित सूचनाओं का बोझ है। यह सारी प्रक्रिया ऑनलाइन करने के लिए दबाव डाला जाता है, लेकिन इसके लिए शिक्षकों को कोई अतिरिक्त व्यय राशि का भुगतान नहीं किया जाता।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
प्रदेश महामंत्री महेंद्र जीरोता ने बताया कि लंबे समय से शिक्षकों की वेतन विसंगतियां, पदोन्नतियां और स्थानांतरण जैसे मुद्दे समाधान के बिना लटके हुए हैं। उन्होंने सरकार से इन समस्याओं का शीघ्र समाधान करने की मांग की।
सभा अध्यक्ष कालूराम मालपुरिया ने बताया कि शैक्षिक जागरूकता अभियान के तहत ईंट भट्टों सिंगवाडा और खेड़ला खुर्द क्षेत्रों में बच्चों को शिक्षण सामग्री वितरित की गई। जिला अध्यक्ष प्रहलाद फाटक्या और जिला संयोजक कैलाश शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया और बताया कि महासंघ एकीकृत के अध्यक्ष राजेंद्र राणा को समस्याओं का समाधान भेजा जाएगा।
सम्मेलन में कमलेश रामसिंहपुरा, राजेश निर्बाण, घनश्याम चौबदार, अभय सक्सैना, केशफूल मीणा, रामबाबू विजयवर्गीय, जितेंद्र सैनी, मुकेश झनकावत, हज़ारी लाल मीणा, वसीम अहमद, जयसिंह गुर्जर, विनोद सिंह, विमलेश गंगावत, मीनाक्षी मल्होत्रा, मुरलीधर मीणा, बसराम गुर्जर और राजेश भारती सहित कई पदाधिकारियों ने भी अपने विचार साझा किए।
समय रैना के शो 'India's Got Latent' पर विवाद: गुवाहाटी पुलिस ने जजेस पर दर्ज की एफआईआर
भाजपा शासित राजस्थान और हरियाणा में दो कद्दावर मंत्रियों, डॉ. किरोड़ी लाल मीणा और अनिल विज को कारण बताओ नोटिस, अनुशासनहीनता का आरोप
राष्ट्रपति ने बड़े हनुमान के दरबार में टेका मत्था, अक्षयवट और सरस्वती कूप का किया दर्शन
Daily Horoscope