दौसा। विधानसभा क्षेत्र दौसा की एकमात्र स्वचालित पशु एंबुलेंस को लालसोट नगर परिषद से जिला मुख्यालय लाने की मांग को लेकर गो भक्तों ने पशुपालन मंत्री को ज्ञापन दिया है। गो सेवक लक्ष्मण चौधरी ने बताया कि पूर्व विधायक मुरारी लाल मीणा ने नौ महीने पहले इस एंबुलेंस को जिला पशु अस्पताल के लिए प्रदान किया था।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
स्थानीय गो सेवक और पशु प्रेमी संगठनों ने कई बार जिला प्रशासन को ज्ञापन दिए हैं, ताकि एंबुलेंस का सुचारू संचालन हो सके। नगर परिषद दौसा द्वारा भी इसके संचालन के लिए आवश्यक अनुमतियाँ दी गई हैं। 2 सितंबर को एडीएम और 3 सितंबर को कलेक्टर से मिलने के बावजूद, एंबुलेंस को 4 सितंबर 2024 को लालसोट नगर परिषद भेज दिया गया।
इस निर्णय के खिलाफ गो भक्तों में नाराजगी है, क्योंकि जिला मुख्यालय पर राष्ट्रीय राजमार्ग और कई अन्य मार्गों पर पशुओं के एक्सीडेंट हो रहे हैं। दौसा में स्थित अग्रणी पशु चिकित्सालय और बड़ी गौशाला के चलते, एंबुलेंस की आवश्यकता और भी बढ़ जाती है। गो भक्तों ने जल्द से जल्द एंबुलेंस को लालसोट से वापस लाने की अपील की है, ताकि इलाके में पशुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
RBI के नए गवर्नर होंगे संजय मल्होत्रा, शक्तिकांत दास की जगह संभालेंगे जिम्मेदारी
रूस ने भारत समेत कई देशों में धोखाधड़ी करने वाले अवैध कॉल सेंटर्स पर की छापेमारी
विकसित राजस्थान बनाना इन्वेस्टमेंट समिट का लक्ष्य, राज्य में निवेश की असीम संभावनाएं : भजनलाल शर्मा
Daily Horoscope