दौसा। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के मामलों में जब्त करीब 70-80 करोड रुपये कीमत के चरस, गांजा व स्मैक को सोमवार को पुलिस लाइन में जलाकर निस्तारण कर दिया। एसपी रंजीता शर्मा की अध्यक्षता में जिले के विभिन्न पुलिस थानो के द्वारा एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न कार्रवाइयों के दौरान जब्तशुदा अवैध मादक पदार्थों को जिला औषधि व्ययन समिति के सदस्यों की उपस्थिति में धारा 52ए (2) एनडीपीएस एक्ट के तहत निस्तारण रिर्जव पुलिस लाइन में किया गया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस दौरान एएसपी लोकेश सोनवाल, अपराध सहायक सोहन लाल उपस्थित रहे। जिले में एनडीपीएस एक्ट के तहत 2017 से लंबित दर्ज प्रकरण जिनमें धारा 52ए (2) एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत भौतिक सत्यापन की कार्यवाही हो चुकी है एवं एफएसएल रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी हो, उन प्रकरणों के मादक पदार्थों का निस्तारण समस्त थानाधिकारियो एवं मालखाना प्रभारियों की उपस्थिती में किया गया। इस प्रक्रिया के दौरान जिला औषधि व्ययन समिति सदस्यों के समक्ष निस्तारणशुदा माल का वजन करवाया गया एवं समस्त प्रक्रिया की फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी करवाई गयी। इसमें डोडा पोस्त 102 किलोग्राम, गांजा 1150 किलोग्राम, अफीम के पौधे 260 किलोग्राम (10000 पौधे लगभग), चरस 3 किलोग्राम, स्मैक 390 ग्राम जलाई गई।
RBI के नए गवर्नर होंगे संजय मल्होत्रा, शक्तिकांत दास की जगह संभालेंगे जिम्मेदारी
रूस ने भारत समेत कई देशों में धोखाधड़ी करने वाले अवैध कॉल सेंटर्स पर की छापेमारी
विकसित राजस्थान बनाना इन्वेस्टमेंट समिट का लक्ष्य, राज्य में निवेश की असीम संभावनाएं : भजनलाल शर्मा
Daily Horoscope