दौसा। शिक्षक नेता पर जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। शिक्षक नेता व उनके पुत्र पर जानलेवा हमला होने के बाद विभिन्न शिक्षक संगठनों एवं ब्राह्मण समाज के लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया था। इसे लेकर संगठनों ने एसपी कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन भी दिए थे। ऐसे में पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
शिक्षक नेता रामस्वरूप चतुर्वेदी व पुत्र दिनेश कुमार चतुर्वेदी 31 जुलाई को शाम 6 बजे एक रिटायरमेन्ट के प्रोग्राम में शरीक होकर मोटर साइकिल से गांव जगसहायपुरा जा रहे थे। गांव में घुसते ही मुलजिमों ने उन पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया था व मरा हुआ समझ कर छोडकर भाग गये थे। मुलजिम उनकी जेब से पर्स व नगद 15-20 हजार रुपए निकाल कर ले गये व मोबाइल को तोड गये थे। मानपुर थानाधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि आरोपी कमलेश पुत्र रामधन प्रजापत निवासी गेरोटा थाना बालाजी हाल जगसहायपुरा, लल्लू पुत्र सरूपा प्रजापत निवासी गेरोटा थाना बालाजी हाल जगसहायपुरा को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस टीम में थानाधिकारी के साथ सोहनलाल, राकेश, सुनिल, नेहरू लाल थे।
जम्मू-कश्मीर की बर्बादी के लिए तीन खानदान जिम्मेदार - पीएम मोदी
पाकिस्तानी रक्षा मंत्री के बयान पर शाह बोले : कांग्रेस और पाकिस्तान के इरादे भी एक हैं और एजेंडा भी
अनुच्छेद 370 की बहाली पर हमारी और कांग्रेस-एनसी गठबंधन की राय एक- पाकिस्तानी रक्षा मंत्री
Daily Horoscope