दौसा। डीएसटी व कोतवाली थाना पुलिस ने एक माह पूर्व हुई चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।अभियुक्तों के कब्जे से चोरी किये गये 87 हजार रुपये बरामद किए हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसपी रंजीता शर्मा ने बताया कि शहर में लूट व चोरी की बढ़ती वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए कोतवाल हीरालाल सैनी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। जिसको डीएसटी ने गंभीरता से लेते हुये बजरंग मैदान दौसा के पास प्रोविजन स्टोर से एक माह पूर्व हुई चोरी का खुलासा किया गया।
मामला 4 नवंबर की शाम करीब 6.15 बजे का है। दीपक प्रोविजन स्टोर सुन्दर दास मार्ग दौसा से तीन अज्ञात व्यक्ति रुपयों से भरा बैग ले गए। जिसमें 2 लाख 90 हजार रुपये थे। जिसे दुकान के अन्दर काउन्टर में से निकाल कर चोरी कर ले गये थे। इस घटना को डीएसटी द्वारा गंभीरता से लेते हुये दौसा शहर में लगे हुये सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये व संधिग्ध लोगों के फुटेज को मुखबिर को दिखाये गये। मुखबिर ने इस घटना को अंजाम देने में तीन आदतन स्मैक पीने वाले सुभाष गुर्जर, विकाश शर्मा, नासिर खन की पहचान की। जिस पर तीनों को डिटेन कर पूछताछ की गई। तीनों ने वारदात को अंजाम देना कबूल किया। उनके कब्जे से वारदात में चोरी गये 87 हजार रुपये बरामद किये गये।
गिरफ्तार मुल्जिम नासिर पुत्र अमानउल्ला जाति मुसलमान उम्र निवासी देशवाली मौहल्ला दौसा, सुभाष गुर्जर पुत्र बद्रीनारायण गुर्जर निवासी कंवरपुरा हाल बाबजी की छावनी दौसा व विकास पुत्र राजेन्द्र प्रसाद शर्मा निवासी खेडलावास थाना बस्सी हाल हाउसिंग बोर्ड दौसा हैं।
ये रहे पुलिस टीम में
कोतवाली के एएसआई मिश्रीलाल, डीएसटी प्रभारी प्रदीपसिंह, लोकेश शर्मा, घनश्याम, पन्ना, बालकेश, राजेन्द्र, राकेश, कुम्हेर, विनोद, भूपेन्द्र।
राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने तेजस्वी को लालू यादव के बराबर अधिकार दिए
गाजा समझौता - 33 बंधकों के बदले 1904 फिलिस्तीनियों की रिहाई, कौन हैं ये जिन्हें मिलेगी इजरायली कैद से आजादी
कोणार्क सूर्य मंदिर पहुंचे सिंगापुर के राष्ट्रपति, यूपीआई से पेंमेंट कर पत्नी के लिए खरीदी साड़ी
Daily Horoscope