दौसा (ब्यूरो)। जिला पुलिस द्वारा दो बड़ी कार्रवाइयों को अंजाम दिया गया है। थाना लवाण व एफएसटी ने चैकिंग के दौरान 6 लाख कीमत के चांदी के 14 बिस्किट जप्त किये हैं। वहीं कोलवा पुलिस ने विवाहिता से दुष्कर्म के आरोपी को 50 घंटे में गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त ई रिक्शा बरामद किया है।
एसपी वंदिता राणा ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचंद्र सिंह व सीओ मानाराम गर्ग के सुपरविजन एवं लवाण एसएचओ दिनेश कुमार और एफएसटी प्रभारी नंदाराम मीणा के नेतृत्व में शनिवार को प्रहलादपुरा मोड़ तुंगा रोड पर नाकाबंदी में कन्हैया लाल बंसल निवासी खानजादा पाड़ा थाना बाड़ी कोतवाली धौलपुर के पास से 5 लाख रुपए कीमत की 7.930 किलो चांदी के 14 बिस्किट जप्त किए गए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
विवाहिता से दुष्कर्म का आरोपी 50 घंटे में गिरफ्तारः
एसपी राणा ने बताया कि 1 नवंबर को परिवादी ने थाना कोलवा में रिपोर्ट दी कि उसकी पत्नी दुकान से सामान लेकर घर लौट रही थी। रास्ते में ई रिक्शा चालक जबरदस्ती बाणगंगा के कूंचों में ले गया और मारपीट के बाद दुष्कर्म कर उसकी पत्नी को बेहोशी की हालत में पटक गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बजरंग सिंह व सीओ ईश्वर सिंह के सुपरविजन में एसएचओ कोलवा किताब चौधरी मय टीम द्वारा सूचना एकत्रित कर शुक्रवार को भोजवाड़ा गांव से आरोपी भागचंद उर्फ पायलेट मीणा पुत्र सुवालाल (41) निवासी नवोदया की ढाणी गुढलिया थाना कोलवा को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त की ई-रिक्शा जप्त कर लिया।
हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम : बीजेपी की 27 और कांग्रेस की 24 सीटों पर जीत,मोदी ने नायब सैनी को दी बधाई
जम्मू-कश्मीर में रुझानों में एनसी-कांग्रेस गठबंधन बहुमत के पार, उमर अब्दुल्ला बनेंगे सीएम
विनेश की जीत पर बोले बृजभूषण : मेरे नाम से उनकी नईया पार हो गई....
Daily Horoscope