दौसा। पापडदा थाना पुलिस ने घर में रखी सरसों की चोरी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। थानाधिकारी मालीराम ने बताया कि आरोपी चरतलाल उर्फ धोल्या और धनश्याम को पुलिस ने सफलतापूर्वक पकड़ा है।
संतोष शर्मा, जो कि ढाणी बिचली जौंण के निवासी हैं, ने शिकायत की थी कि उनके घर के बरामदे में रखे लगभग 50 कट्टों में से 20 कट्टे सरसों के चोरी कर लिए गए हैं। इस संबंध में नामजद आरोपियों घनश्याम मीना और चरतलाल उर्फ धोल्या मीना के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जानकारी जुटाई और बीट भ्रमण के दौरान स्थानीय लोगों से सूचना प्राप्त की। इसके बाद पुलिस ने एक टीम बनाकर आरोपियों की तलाश में दबिश दी।
पुलिस ने चरतलाल उर्फ धोल्या पुत्र मल्लाराम मीना, निवासी खेडा, और धनश्याम पुत्र जगदीश मीना, निवासी खेडा, को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने 5 कट्टे सरसों के बरामद किए।
इस कार्रवाई के बाद थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि क्षेत्र में सुरक्षा और शांति सुनिश्चित की जा सके। स्थानीय निवासियों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की है।
दुनिया के ध्रुवीकरण की दिशा नया भारत तय करता है : सीएम योगी
देवेंद्र फडणवीस बने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, 5 दिसंबर को लेंगे शपथ
देवेंद्र फडणवीस का नया कार्यकाल: ज्योतिषीय गणना में अवसरों और चुनौतियों का संयोग
Daily Horoscope