दौसा। राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष के चुनाव ओम साई पब्लिक स्कूल, भांकरी रोड पर सम्पन्न हुए। चुनाव अधिकारी भगवान वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार बलवीर सिंह गुर्जर और प्रेम प्रकाश उमरवाल का नाम जिला अध्यक्ष पद के लिए प्रस्तावित किया गया। इस प्रस्ताव का समर्थन कालूराम मीणा एवं अशोक भागोती ने किया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
भगवान वर्मा ने प्रेम प्रकाश उमरवाल के निर्विरोध निर्वाचित होने की घोषणा की। उनकी जीत पर सभी शिक्षक साथियों ने प्रेम प्रकाश उमरवाल का माला पहनाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर महासंघ के कई प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें जिला अध्यक्ष भगवान वर्मा, प्रवक्ता अशोक भागोती, जिला संयोजक एन आर बालोत, हरि सिंह कालेड़ा, हजारीलाल मीणा, कालूराम मीणा, परशुराम मीणा, बसंती लाल गुर्जर, बलवीर सिंह गुर्जर, इस्लामुद्दीन, रंगलाल बैरवा, सुंदर विजय, बनवारी लाल शर्मा, लाखन सिंह गुर्जर, रमेश चंद्र गुर्जर, रमेश चंद मीणा, राम अवतार शर्मा, विजेंद्र सिंह, राधेश्याम मीणा और महेंद्र सिंह शामिल थे।
यह चुनाव क्षेत्र में शिक्षक समुदाय के लिए महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं, क्योंकि नये अध्यक्ष की जिम्मेदारियां शिक्षा के विकास और शिक्षक कल्याण के मुद्दों पर केन्द्रित होंगी।
हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल तथा ड्राइवर कुलबीर गिरफ्तार, ₹1 लाख की रिश्वत लेने का आरोप
दक्षिण कोरिया - महाभियोग प्रस्ताव पारित होने के बाद राष्ट्रपति यून निलंबित, अब आगे क्या होगा?
ट्रंप की धमकियों पर मेक्सिको की राष्ट्रपति ने कहा - हम मेक्सिकन लोगों के स्वागत के लिए तैयार हैं
Daily Horoscope