|
दौसा। सांसद मुरारी लाल मीना ने अधिकारियों से सकारात्मक सोच और आपसी समन्वय के साथ काम करने का आह्वान किया, ताकि दौसा जिला विकास के हर क्षेत्र में अग्रणी बन सके। सोमवार को कलक्ट्रेट सभा भवन में आयोजित जिला विकास समन्वयक एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में सांसद ने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की समीक्षा की और अधिकारियों को इनका कुशल क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
राष्ट्रीय राजमार्गों पर बढ़ती दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए सांसद ने ब्लैक स्पॉट्स को चिन्हित कर उनकी रोकथाम के उपाय करने के निर्देश दिए। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों ने जानकारी दी कि क्रॉस-ट्रैफिक वाले स्थानों पर फ्लाईओवर निर्माण की प्रक्रिया जारी है। सांसद ने सड़कों की गुणवत्ता बनाए रखते हुए तय समय पर निर्माण कार्य पूरा करने की बात कही।
सांसद ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, सीआरएफ और अन्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने वन भूमि के कारण अटके कार्यों को वन विभाग से अनुमति लेकर पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
महात्मा गांधी नरेगा योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हो रहे कार्यों पर भी गहन चर्चा हुई। सांसद ने आवासहीन परिवारों को “आवास प्लस 2024 सर्वे” एप के माध्यम से स्व-सर्वेक्षण कराने का सुझाव दिया।
सांसद ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना के तहत किसानों और पशुपालकों को जागरूक कर अधिकाधिक लाभ दिलाने पर जोर दिया।
कलेक्टर देवेंद्र कुमार ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन सतत प्रयासरत है। नियमित निरीक्षण और मॉनिटरिंग के जरिए सभी समस्याओं का समाधान नियमानुसार किया जाएगा।
बैठक में जिला प्रमुख हीरालाल सैनी, एडीएम सुमित्रा पारीक, एसडीएम मूलचंद लूनिया, पंचायत समितियों के प्रधान, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेंद्र कुमार मीना, और अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।
सांसद मुरारी लाल मीना ने बैठक के दौरान सौहार्दपूर्ण माहौल में अधिकारियों के साथ सार्थक चर्चा कर जिले के विकास को नई दिशा देने की प्रतिबद्धता जताई।
भाजपा गौशाला से दुर्गंध फैलाती है, हम इत्र से सुगंध....सपा प्रमुख अखिलेश यादव का विवादित बयान
भारत-बांग्लादेश संबंध : पीएम मोदी ने मोहम्मद यूनुस को लिखे पत्र में क्या कहा?
शाहजहांपुर: पिता ने चार बच्चों की गला रेतकर हत्या की, बाद खुद को लगाई फांसी
Daily Horoscope