• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

दौसा: सांसद मुरारी लाल मीना ने जिला विकास के लिए समन्वय और सक्रियता पर दिया जोर

Dausa: MP Murari Lal Meena stressed on coordination and activism for district development - Dausa News in Hindi

दौसा। सांसद मुरारी लाल मीना ने अधिकारियों से सकारात्मक सोच और आपसी समन्वय के साथ काम करने का आह्वान किया, ताकि दौसा जिला विकास के हर क्षेत्र में अग्रणी बन सके। सोमवार को कलक्ट्रेट सभा भवन में आयोजित जिला विकास समन्वयक एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में सांसद ने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की समीक्षा की और अधिकारियों को इनका कुशल क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

सांसद मीना ने जल जीवन मिशन और ईसरदा प्रोजेक्ट की प्रगति का विशेष तौर पर जिक्र करते हुए कहा कि यह प्रोजेक्ट जिले की जीवनरेखा है। उन्होंने कहा कि अगली बरसात के बाद इस परियोजना का पानी जिले के गांवों और ढाणियों तक पहुंचेगा, जिससे हर घर को पानी का कनेक्शन मिलेगा। इसके तहत दौसा और लालसोट पैकेज के कार्यों में तेजी लाने और शेष कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए।
राष्ट्रीय राजमार्गों पर बढ़ती दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए सांसद ने ब्लैक स्पॉट्स को चिन्हित कर उनकी रोकथाम के उपाय करने के निर्देश दिए। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों ने जानकारी दी कि क्रॉस-ट्रैफिक वाले स्थानों पर फ्लाईओवर निर्माण की प्रक्रिया जारी है। सांसद ने सड़कों की गुणवत्ता बनाए रखते हुए तय समय पर निर्माण कार्य पूरा करने की बात कही।
सांसद ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, सीआरएफ और अन्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने वन भूमि के कारण अटके कार्यों को वन विभाग से अनुमति लेकर पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
महात्मा गांधी नरेगा योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हो रहे कार्यों पर भी गहन चर्चा हुई। सांसद ने आवासहीन परिवारों को “आवास प्लस 2024 सर्वे” एप के माध्यम से स्व-सर्वेक्षण कराने का सुझाव दिया।
सांसद ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना के तहत किसानों और पशुपालकों को जागरूक कर अधिकाधिक लाभ दिलाने पर जोर दिया।
कलेक्टर देवेंद्र कुमार ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन सतत प्रयासरत है। नियमित निरीक्षण और मॉनिटरिंग के जरिए सभी समस्याओं का समाधान नियमानुसार किया जाएगा।
बैठक में जिला प्रमुख हीरालाल सैनी, एडीएम सुमित्रा पारीक, एसडीएम मूलचंद लूनिया, पंचायत समितियों के प्रधान, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेंद्र कुमार मीना, और अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।
सांसद मुरारी लाल मीना ने बैठक के दौरान सौहार्दपूर्ण माहौल में अधिकारियों के साथ सार्थक चर्चा कर जिले के विकास को नई दिशा देने की प्रतिबद्धता जताई।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Dausa: MP Murari Lal Meena stressed on coordination and activism for district development
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: dausa, mp, murari lal, meena stressed on coordination and activism for district development\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, dausa news, dausa news in hindi, real time dausa city news, real time news, dausa news khas khabar, dausa news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved