|
दौसा। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) चौकी ने शनिवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए महुवा के सीओ (सर्कल ऑफिसर) के एक दलाल को 50,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दलाल की पहचान विष्णु कुमार मीणा के रूप में हुई है, जो एक प्राइवेट व्यक्ति है।
एसीबी के महानिदेशक पुलिस, डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि एसीबी चौकी दौसा को एक शिकायत मिली थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि परिवादी से उनके बेटे के खिलाफ दर्ज मामले में मदद करने और गिरफ्तारी में समय देने के नाम पर महुवा स्थित वृत्त कार्यालय के सीओ रमेश तिवाड़ी, विष्णु कुमार मीणा के माध्यम से 2,50,000 रुपए की रिश्वत मांग रहे थे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
शिकायत के सत्यापन से पहले ही, विष्णु कुमार ने परिवादी से 1,50,000 रुपए प्राप्त कर लिए थे और 1,00,000 रुपए की अतिरिक्त रिश्वत की मांग कर रहे थे।
एसीबी टीम ने जाल बिछाकर विष्णु कुमार मीणा को रिश्वत की शेष राशि में से 50,000 रुपए लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। जांच में यह भी पाया गया कि विष्णु कुमार, सीओ महुवा रमेश तिवाड़ी और उनके रीडर रामदेव से परिवादी के बेटे के खिलाफ दर्ज मामले में मदद के लिए लगातार बातचीत कर रहा था। पुलिस इन अधिकारियों की भूमिका की भी जांच कर रही है।
एसीबी चौकी दौसा के उप महानिरीक्षक पुलिस चतुर्थ, अनिल कयाल के पर्यवेक्षण में, एसीबी चौकी दौसा के प्रभारी नवल किशोर, उप अधीक्षक पुलिस टीएलओ ने ट्रेप कार्रवाई को अंजाम दिया। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, स्मिता श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में, गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ और आगे की कार्रवाई जारी है। एसीबी ने मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है।
निष्क्रिय जनधन खातों को बंद करने की रिपोर्ट्स का सरकार ने खंडन किया
कांवड़ यात्रा के पहले सपा-भाजपा में आरोप-प्रत्यारोप, अखिलेश पर बरसे केशव प्रसाद मौर्य
सोने की कीमत में उछाल, चांदी के दाम भी 900 रुपए से ज्यादा बढ़े
Daily Horoscope