दौसा। आरपीएससी शिक्षक फोरम की जिला कार्यकारिणी की बैठक जिला मंत्री घनश्याम चौबदार की अध्यक्षता में प्रधान कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से बेटी सम्मान समारोह कार्यक्रम की तैयारियों पर चर्चा की गई और कुछ महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर विचार किया गया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
फोरम के वरिष्ठ पदाधिकारी कालूराम मालपुरिया ने एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव पेश किया। उन्होंने प्रस्तावित किया कि फोरम की अनाथ बालिकाओं को छात्रवृत्ति योजना का विस्तार दौसा विधानसभा क्षेत्र से बढ़ाकर अब पूरे जिले तक किया जाए। इस प्रस्ताव को सभी सदस्यों द्वारा समर्थन मिला। जिला उपाध्यक्ष महेंद्र जीरोता ने जानकारी दी कि इस छात्रवृत्ति योजना के तहत अब दौसा जिले के किसी भी सरकारी विद्यालय में पढ़ रही निराश्रित बालिकाएं शामिल हो सकेंगी। इस योजना के तहत प्रत्येक पात्र बालिका को 2100-2100 रुपए नकद, वस्त्र, और साल भर की शिक्षण सामग्री प्रदान की जाएगी।
फोरम के जिला प्रवक्ता अभय सक्सैना ने बताया कि आवेदन की अंतिम तिथि 15 सितंबर से बढ़ाकर 25 सितंबर कर दी गई है, ताकि अधिक से अधिक बालिकाएं इस योजना का लाभ उठा सकें।
बैठक में राजेश निर्बाण, सुरेश सैन, और जीतेन्द्र सैनी भी उपस्थित थे। उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार प्रस्तुत किए और बैठक की कार्यवाही में सक्रिय भाग लिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने की मुलाकात
प्रियंका गांधी ने अमित शाह से की मुलाकात, वायनाड के लिए वित्तीय सहायता की मांग
राहुल और प्रियंका गांधी निषेधाज्ञा तोड़ने के लिए आतुर हैं : दिनेश प्रताप सिंह
Daily Horoscope