दौसा। आगरा रोड पर सुंदरदास स्मारक के सामने बाईपास केकट पर सोमवार सुबह एक के बाद एक पांच वाहनों में जोरदार भिडंत हो गई। लेकिन गनीमत रही कि इस भीषण हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि हाईवे मेंटेनेंस के चलते भरतपुर की ओर जाने वाले वाहन एक लेन में धीमी स्पीड से गुजर रहे थे। इस दौरान सामने जा रही बस ने अचानक ब्रेक लगा दिए। इससे उसके पीछे चल रही तीन लग्जरी कार आपस में भिड़ गई। इसके बाद पीछे से कंटेनर ने भी टक्कर मार दी। एक के बाद एक पांच वाहनों की भिडंत से उनमें सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।
आखिर में टक्कर मारने वाला कटेंनर धीमी गति से गुजर रहा था। यदि तेज स्पीड में होता तो बड़ी जनहानि हो सकती थी। एक तरफ सड़क मेंटेनेंस और हादसे के कारण हाईवे पर वाहनों का लम्बा जाम लग गया। सूचना पर सदर थाने का जाब्ता मौके पर पहुंचा और वाहनों को डायवर्ट कराया। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटवाकर यातायात सुचारू कराया। इस दौरान बडी संख्या में लोग एकत्र हो गए।
'बांग्लादेशी हिंदुओं के खिलाफ हिंसा हो बंद' - न्यूयॉर्क के आसमान में लहराया विशाल बैनर
एनसीपी अजित पवार गुट के विधायक नरहरि झिरवाल मंत्रालय की तीसरी मंजिल से कूदे, सुरक्षा जाल में फंसे
अमेठी हत्याकांड : यूपी की राजनीति गरमाई, विपक्ष ने सरकार को घेरा, सोनिया-राहुल गांधी ने की पीड़ित परिवार से बात
Daily Horoscope