दौसा। गुप्तेश्वर सर्कल के पास एक किराने की दुकान को चोरों ने निशाना बनाते हुए लाखों का सामान और नकदी चोरी कर ली। दुकान मालिक विमल कुमार खंडेलवाल ने बताया कि चोरों ने पहले दुकान के पीछे की दीवार तोड़ने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे। इसके बाद उन्होंने दुकान के शटर को तोड़कर अंदर घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर करीब 10 हजार रुपए नकद के साथ बादाम, काजू, घी, साबुन, बीड़ी, गुटका और सिगरेट जैसे महंगे सामान चुराकर फरार हो गए। अनुमान के अनुसार, चोरी का कुल सामान चार से पांच लाख रुपये के आसपास है।
इस दौरान चोरों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी तोड़ दिया, जिससे उनकी पहचान करना मुश्किल हो गया है। वारदात की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
घटना के बाद स्थानीय व्यापारियों और नागरिकों में रोष व्याप्त है। लोगों का कहना है कि शहर में आए दिन हो रही चोरी की घटनाओं के बावजूद पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लापरवाह बनी हुई है। आए दिन चोरी की वारदातें बढ़ रही हैं, लेकिन ठोस कार्रवाई का अभाव नजर आ रहा है।
कांग्रेस और उसके साथी आदिवासियों को कभी ऊंचाई पर नहीं देख सकते : पीएम मोदी
ईमानदारी से चुनाव होने पर महाराष्ट्र में कांग्रेस गठबंधन की बनेगी सरकार : राशिद अल्वी
दिल्ली में कानून व्यवस्था का बुरा हाल : अरविंद केजरीवाल
Daily Horoscope