दौसा। किलासागर स्थित दिगम्बर जैन लाल मंदिर में हाल ही में जैन समाज द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह और सामूहिक क्षमावणी पर्व का आयोजन किया गया। इस खास अवसर पर जैन समाज के प्रवक्ता प्रतीक जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि भगवान महावीर की मूर्ति को चन्द्रप्रभु जैन मंदिर से किलासागर मंदिर तक श्रद्धालुओं ने अपने सिर पर रखकर ले जाया। वहां मंत्रोच्चार और वेदी शुद्धि के बाद मूर्ति को विराजमान किया गया और भगवान महावीर की पूजा की गई।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
शाम को कलशाभिषेक का आयोजन किया गया, जिससे किला परिसर भगवान महावीर के जयकारों से गूंज उठा। महिलाओं ने मंगल गीत गाए और कुशल इंद्रा जैन को भगवान की माला पहनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
सामूहिक क्षमावणी और प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में दौसा मेडिकल कॉलेज की डीन सुमिता जैन और डीएसपी रवि प्रकाश शर्मा मौजूद थे। समारोह की अध्यक्षता जैन समाज के अध्यक्ष आलोक जैन ने की। अतिथियों का स्वागत समाज की कार्यकारिणी द्वारा तिलक, माला, श्रीफल और शॉल देकर किया गया।
सुमिता जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि "क्षमा वीरस्य भूषणम्" अर्थात क्षमा मांगना और क्षमा करना वीरों का काम है। डीएसपी रवि प्रकाश शर्मा ने जैन धर्म की क्षमा परंपरा की सराहना की और कहा कि क्षमा मांगने से हमारे भाव बदल जाते हैं और दूसरे व्यक्ति के प्रति कलुषता समाप्त हो जाती है। आलोक जैन ने आदिनाथ मंदिर से चोरी हुए 9 चांदी के छत्रों का मामला उठाया और चोर को पकड़ने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया, साथ ही शीघ्र बरामदगी की अपील की।
समारोह में समाज की 15 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया, जिनमें सलोनी, विधान, चिराग, सिद्धी, नेहल, निषिका, पूजा, प्रषम, आयुष, राषि और धवल शामिल थे। इन सभी को प्रशस्ति पत्र और पारितोषिक प्रदान किए गए, जो सुधीर जैन एडवोकेट द्वारा वितरित किए गए।
भाद्रपद मास में तेला और पंचमेरु का उपवास करने वाले जैन समाज के त्यागीवृतियों, जैसे कांता देवी जैन, भव्या जैन, अवनी जैन, आरची जैन, और महिमा जैन का भी सम्मान किया गया। उन्हें तिलक, माला और शॉल पहनाकर सम्मानित किया गया।
भारतीय वायु सेना किसी भी मिशन को अंजाम देने में सक्षम : एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह
एआई और स्वायत्त प्रणालियों की भविष्य के युद्धों में निर्णायक भूमिका : राजनाथ सिंह
राहुल गांधी का नेता प्रतिपक्ष बनना देश पर एक 'श्राप' : किरेन रिजिजू
Daily Horoscope