दौसा। दौसा में एक युवक से फर्जी सीबीआई इंस्पेक्टर बनकर करीब 5 लाख की ठगी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित रविकांत ने कोतवाली थाने में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि 19 सितंबर को उन्हें एक अनजान नंबर से कॉल आई, जिसमें कहा गया कि उनके नाम पर एक गैर कानूनी पार्सल है, जो नई दिल्ली से मलेशिया भेजा गया है, और उन्हें दिल्ली के पुलिस थाने में पहुंचने को कहा गया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
रविकांत ने दिल्ली जाने से मना किया, जिसके बाद ठग, सुनील कुमार, ने उन्हें वॉट्सऐप वीडियो कॉल के जरिए गिरफ्तारी वारंट और एग्रीमेंट की कॉपी भेजी। दस्तावेज़ों में कहा गया कि उनके बैंक अकाउंट में करोड़ों रुपए का ट्रांजैक्शन हुआ है। जब रविकांत ने इस लेन-देन से मना किया, तो ठग ने उन्हें बैंक अकाउंट की डिटेल्स भेजने को कहा।
ठग ने बैंक अकाउंट ब्लॉक करने की धमकी दी, जिसके बाद रविकांत ने आरटीजीएस के जरिए 4 लाख 90 हजार 280 रुपए जमा कर दिए। जब ठग ने उन्हें चेक डालने के लिए बैंक जाने को कहा और बैंक कर्मचारी से बात करने पर, फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ।
यह मामला इस बात का सबूत है कि कैसे ठग अपने शातिराना तरीकों से लोगों को धोखा दे रहे हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
महिला टी20 विश्व कप: भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से पीटा
एआई दुनिया के लिए परमाणु बम जिनता खतरनाक - विदेश मंत्री जयशंकर
हरियाणा में एग्जिट पोल अगर नतीजों में बदले तो कौन होगा कांग्रेस की ओर से सीएम का चेहरा, जानें कितने हैं दावेदार
Daily Horoscope