दौसा। जेईई की तैयारी कर रही छात्रा से गैंगरेप कर हत्या करने का मामला उजागर हुआ है। परिजनों ने छात्रा के साथ गैंगरेप व हत्या का मामला दर्ज कराया है। छात्रा की एक जून को रेलवे ट्रेक पर लाश मिली थी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सदर थाना प्रभारी सोहनलाल ने बताया कि छात्रा के परिजनों ने रिपोर्ट दी थी कि वह दौसा में किराए पर कमरा लेकर जेईई की तैयारी कर रही थी। 2 जून को उसकी परीक्षा होने वाली थी। 2 जून की शाम को परिजनों ने फोन किया तो संपर्क नहीं हुआ। इस पर उन्होंने मकान मालिक के नंबर पर फोन किया। मकान मालिक ने बताया कि छात्रा 31 मई को बुआ के घर जाने की कहकर निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। इसके बाद परिजनों ने बुआ के घर तलाश किया। लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली।
बेटी के बारे में कुछ पता नहीं चला तो गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने सदर थाने पहुंचे। वहां बताया कि 1 जून को रेलवे ट्रैक पर एक लड़की का शव मिला था। पुलिस ने परिजनों को कपड़े और डेड बॉडी की फोटो दिखाई तो वह उनकी बेटी निकली। इसके बाद परिजनों ने 2 युवकों पर शक जताते हुए गैंगरेप और हत्या का मामला दर्ज कराया है।
बता दें कि जयपुर-दिल्ली रेलवे ट्रैक पर पिलर नंबर 182 के पास छात्रा का क्षत-विक्षत शव मिला था। बॉडी ट्रेन से घिसटती हुई काफी दूर तक गई, जिससे हाथ-पैर कट गए थे। उस समय पुलिस ने ट्रेन से कटने के कारण मौत का अंदेशा जताया था। पुलिस ने क्षत-विक्षत शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया था। पहचान नहीं होने पर पुलिस ने शव का अंतिम संस्कार करा दिया था।
महाराष्ट्र में अमित शाह ने भरी हुंकार, साधा महा विकास अघाड़ी पर निशाना
भाजपा जोड़ने में विश्वास करती है और ओवैसी बांटने में : जमाल सिद्दीकी
झारखंड में पहले चरण की 43 सीटों पर 64.86 मतदान, राजधानी रांची सबसे पीछे
Daily Horoscope