दौसा। दौसा में रविवार को संस्कृत भारती के कार्यकर्ताओं की एक बैठक योगोत्कर्ष संस्थान में आयोजित की गई, जिसमें प्रमुख विषय आवासीय भाषा बोधन वर्ग शिविर की तैयारियों पर चर्चा की गई। संस्कृत भारती के विभाग सहसंयोजक लोकेश शर्मा ने जानकारी दी कि यह शिविर 25 से 28 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा, और आदर्श विद्या मंदिर, पूनम टॉकीज के पीछे इस शिविर का आयोजन किया जाएगा।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बैठक में आगामी कार्यक्रम वाल्मीकि जयंती के आयोजन को लेकर भी चर्चा की गई, जिसमें सभी कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने सुझाव प्रस्तुत किए। कार्यकर्ताओं का कहना था कि इस जयंती को मनाने के लिए ठोस योजनाएं बनाई जानी चाहिए, ताकि इस अवसर को भव्य तरीके से मनाया जा सके।
बैठक में जनपद सह संयोजक मदन लाल शर्मा, अंकित टांक, महेश शर्मा, विमलेश शर्मा, ओमप्रकाश प्रजापति, और रमेश शास्त्री ने शिविर को सफल बनाने का संकल्प लिया। सभी ने मिलकर कार्य योजना बनाई और इस शिविर के माध्यम से संस्कृत के प्रचार-प्रसार के लिए कड़ी मेहनत करने का संकल्प लिया।
साइबर क्राइम स्टोरी : मुंबई में फर्जी निवेश घोटाले का पर्दाफाश, 6 टेलीकॉम कर्मचारियों समेत 8 गिरफ्तार
अलवर में स्वास्थ्य विभाग में लाखों की रिश्वतखोरी का खुलासा : अधिशासी अभियंता समेत तीन अधिकारी एक लाख रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार
अखिलेश यादव ऊंगली उठाने से पहले अपने कार्यकाल को याद कर लें : केशव प्रसाद मौर्य
Daily Horoscope