दौसा। विधानसभा उपचुनाव में बूथ कैप्चरिंग को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी डीसी बैरवा और पार्टी के पदाधिकारियों ने भाजपा प्रत्याशी जगमोहन मीना, कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीना सहित अन्य नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कांग्रेस नेताओं ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए बूथ कैप्चरिंग की घटनाओं की शिकायत की और धांधली वाले बूथों पर पुनः मतदान कराने की मांग की है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कांग्रेस प्रत्याशी डीसी बैरवा ने बताया कि 13 नवंबर को हुए उपचुनाव में दोपहर 3 बजे के बाद भाजपा के प्रत्याशी जगमोहन मीना, कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीना, महवा विधायक राजेन्द्र मीना, गोलमा देवी, लालसोट विधायक रामविलास मीना, और जमवारामगढ विधायक महेन्द्र पाल मीना ने करीब 1000 बाहरी असामाजिक तत्वों के साथ बूथों पर कब्जा जमाया। कांग्रेस का आरोप है कि इन असामाजिक तत्वों ने हर बूथ पर 20-25 लोगों को प्रवेश कराकर कांग्रेस के एजेंटों के साथ मारपीट की और उन्हें मतदान केंद्रों से बाहर धकेल दिया। बिना आईडी प्रूफ के फर्जी मतदान करवाने की भी शिकायत की गई है।
डीसी बैरवा ने दावा किया कि इन घटनाओं की जानकारी उनके और उनके चुनाव अभिकर्ता ने तुरंत कलेक्टर, एसपी और अन्य संबंधित अधिकारियों को दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई, बल्कि उन्हें फर्जी मतदान की खुली छूट मिल गई। कांग्रेस ने मांग की है कि जिन बूथों पर बूथ कैप्चरिंग हुई है, वहां पुनः मतदान कराया जाए और धांधली की विस्तृत जांच की जाए।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज जयपुर में ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का करेंगे उद्घाटन
इल्तिजा मुफ्ती की भाषा बहुत गैर जिम्मेदाराना और अपमानजनक : रविंदर रैना
अभी नहीं रोका गया तो और बदतर हो जाएगी बांग्लादेश की स्थिति : राधारमण दास
Daily Horoscope