दौसा। दौसा में विधानसभा उप चुनाव को लेकर कांग्रेस नांगल बैरसी मंडल की बैठक मोड़ा बालाजी मंदिर पर आयोजित की गई। इस बैठक में सांसद मुरारीलाल लाल मीणा, पीसीसी महासचिव विभा माथुर, और जिलाध्यक्ष रामजीलाल ओड ने कार्यकर्ताओं से संवाद किया और संगठन को मजबूत करने के उपायों पर चर्चा की।
बैठक में उपचुनाव के लिए टिकट वितरण की प्रक्रिया और इसके संबंध में विचार-विमर्श किया गया। नेताओं ने कार्यकर्ताओं को संगठित होने और चुनाव में अपनी भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस अवसर पर उप जिला प्रमुख मानदाता मीणा, महिला जिलाध्यक्ष रुकमणी गुप्ता, महिला नगर अध्यक्ष मंजू मीणा, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष वीरेंद्र गुर्जर, उपाध्यक्ष वीरेंद्र डोई, पूर्व प्रधान डीसी बैरवा, मीडिया प्रभारी उमाशंकर बनियाना, कंवरपाल गुर्जर, समृद्धि शर्मा, सुरेंद्र गुर्जर, कमलेश मीणा सहित कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कांग्रेस नेताओं ने कार्यकर्ताओं की मेहनत और समर्पण की सराहना की और आगामी चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए सभी को मिलकर काम करने का आह्वान किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने की मुलाकात
प्रियंका गांधी ने अमित शाह से की मुलाकात, वायनाड के लिए वित्तीय सहायता की मांग
राहुल और प्रियंका गांधी निषेधाज्ञा तोड़ने के लिए आतुर हैं : दिनेश प्रताप सिंह
Daily Horoscope