दौसा। दौसा में विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी देवेंद्र कुमार और एसपी रंजीता शर्मा ने मंगलवार को विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने लवाण ब्लॉक के रजवास, खानवास, जैलमपुरा, पीपल्या चैनपुरा, भूडला-भूतपुरिया, देवरी, खानपुरा, गांवली समेत कई गांवों के मतदान केंद्रों का दौरा किया और सुगम मतदान के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी देवेंद्र कुमार ने बूथ लेवल अधिकारियों से मतदान केंद्रों पर निर्बाध विद्युत व्यवस्था, रोशनी, पेयजल, शौचालय और दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैम्प जैसी सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि मतदान दिवस पर सभी व्यवस्थाएं उत्तम रूप से सुनिश्चित की जाएं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतदाताओं से बात कर उन्हें आगामी 13 नवम्बर को विधानसभा उपचुनाव में मतदान के लिए प्रेरित किया और अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर लोकतंत्र में अपनी भागीदारी निभाने का आह्वान किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसपी रंजीता शर्मा ने कानून व्यवस्था पर जोर देते हुए स्वतंत्र, भयमुक्त और निष्पक्ष मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर कानून व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए जाएं ताकि मतदाता बिना किसी डर के अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।
इस अवसर पर एसडीएम रविकान्त सिंह, डीएसपी चारुल गुप्ता, तहसीलदार धीरेन्द्र कर्दम सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे, जिन्होंने तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देशित किया।
पीएम मोदी ने ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024’ का किया उद्धाटन, प्रदेश को बताया पर्यटन का केंद्र
दिल्ली विधानसभा चुनाव : आप ने जारी की दूसरी लिस्ट, सिसोदिया की बदली सीट, पटपड़गंज से लड़ेंगे अवध ओझा
सीरिया में ISIS के ठिकानों पर वाशिंगटन की एयर स्ट्राइक, असद सरकार गिरने से क्यों दुविधा में है अमेरिका?
Daily Horoscope