दौसा। विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी जगमोहन मीणा के समर्थन में प्रचार तेज हो गया है। इसी क्रम में बुधवार को पूर्व मंत्री प्रभुलाल सैनी दौसा पहुंचे और मीडिया से बात की। सैनी ने दावा किया कि भाजपा सभी सातों सीटों पर जीत दर्ज करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा तुष्टिकरण नहीं, संतुष्टिकरण की राजनीति करती है, जबकि कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति के माध्यम से समाज में विभाजन पैदा करती आई है।
सैनी ने स्पष्ट किया कि पार्टी ने दौसा में जीत सुनिश्चित करने के लिए ऐसा प्रत्याशी चुना है, जो जीतने की क्षमता रखता हो। उन्होंने परिवारवाद के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि भाजपा ने टिकट देने का फैसला पूरी तरह से केंद्रीय नेतृत्व के विचार-विमर्श और मंथन के बाद किया है। सैनी ने जोर देकर कहा कि जगमोहन मीणा और उनके परिवार के अन्य सदस्य अलग-अलग इकाई के रूप में माने जाते हैं, और जगमोहन मीणा की योग्यता को आधार बनाकर उन्हें उम्मीदवार बनाया गया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सैनी ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह सामान्य वर्ग की अनदेखी का भ्रम फैलाकर जनता को गुमराह कर रही है। भाजपा, उन्होंने कहा, हर वर्ग की संतुष्टि को ध्यान में रखकर निर्णय लेती है, और इसी सिद्धांत के तहत जगमोहन मीणा को दौसा से उम्मीदवार चुना गया है।
केंद्रीय कैबिनेट ने 'वन नेशन, वन इलेक्शन' से जुड़े विधेयक को दी मंजूरी, शीतकालीन सत्र में हो सकता है पेश
सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश : मंदिर-मस्जिद विवादों पर अदालतें कोई आदेश न दें, सर्वे का आदेश भी न करें
संयुक्त राष्ट्र महासभा में गाजा में युद्धविराम के लिए प्रस्ताव पारित, भारत ने किया समर्थन
Daily Horoscope