दौसा। विधानसभा उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी जगमोहन मीणा ने गुरुवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। उन्होंने रिटर्निंग अधिकारी मूलचंद लुनिया के समक्ष अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया, जिसके साथ पार्टी के पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
इस मौके पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी, लालसोट विधायक रामविलास मीणा, सिकराय विधायक विक्रम बंसीवाल, बांदीकुई विधायक भागचंद टांकड़ा, भाजपा के जिला अध्यक्ष डॉक्टर प्रभु दयाल शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष अभय शंकर शर्मा, और सत्यनारायण धोंकरिया सहित कई अन्य जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी उनके साथ थे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जगमोहन मीणा अपने समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट में ढोल धमाके के साथ पहुंचे, जहां लोगों ने उन्हें मालाएं पहनाकर स्वागत किया। नामांकन के दौरान कलेक्ट्रेट के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात रहा, और केवल चुनिंदा समर्थकों व पदाधिकारियों को ही भीतर प्रवेश की अनुमति दी गई।
इस नामांकन के साथ भाजपा ने उपचुनाव में अपनी तैयारियों को और मजबूत किया है, जिससे पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह बढ़ा है।
संभल जाना मेरा अधिकार, मुझे जाने से रोकना संविधान के खिलाफ : राहुल गांधी
देवेंद्र फडणवीस बने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, 5 दिसंबर को लेंगे शपथ
देवेंद्र फडणवीस का नया कार्यकाल: ज्योतिषीय गणना में अवसरों और चुनौतियों का संयोग
Daily Horoscope