दौसा। जिले में भीषण गर्मी का दौर जारी है। इसी बीच राज्य सरकार के निर्देशानुसार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सर्तक है और हर कदम पर आमजन को राहत देने के लिए प्रयासरत है। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सीताराम मीणा ने मानपुर, बांदीकुई और छारेडा चिकित्सा केन्द्रों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बांदीकुई में उन्होंने आशाओं, एएनएम व अन्य चिकित्सार्कमियों व अधिकारियों की बैठक ली और कहा कि प्रत्येक आशा को प्रतिदिन कम से कम 15 से 20 घरों में हीट वेव का सर्वे करना है। यदि किसी भी घर में बुखार, लू-तापघात का मरीज मिले तो तुरंत उसे नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र ले जाकर उपचार करवाने की अपील करें। उन्होंने यहां आरसीएच गतिविधियों की जानकारी ली और दवाओं की उपलब्धता भी जांची। इस अवसर पर बीसीएमओ डा.ॅ एलएस गुप्ता, पीएमओ डा. सुनील कुमार सोनी, बीपीएम लोकेश खंडेलवाल, कनिष्ठ सहायक हेमराज सुलानिया, र्नसिंग ऑफिसर मनीष कुमार शर्मा सहित सभी आशाएं, एएनएम, चिकित्सक और र्नसिंग स्टाफ मौजूद रहे।
मानपुर और छारेडा केन्द्रों पर डॉ. मीणा ने निरीक्षण के दौरान चिकित्सार्कमियों को भी हीटवेव के प्रति सर्तक किया और कहा कि गर्मी अधिक है, ऎसे में उपचार के लिए आने वाले मरीजों के साथ उचित व्यवहार करें। कहीं से भी व्यवहार संबंधित कोई शिकायत नहीं आनी चाहिए। उपचार समय पर करें, अविलंब करें।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने की मुलाकात
प्रियंका गांधी ने अमित शाह से की मुलाकात, वायनाड के लिए वित्तीय सहायता की मांग
राहुल और प्रियंका गांधी निषेधाज्ञा तोड़ने के लिए आतुर हैं : दिनेश प्रताप सिंह
Daily Horoscope