दौसा। महवा थाना पुलिस ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई में आरोपी पुष्पेन्द्र उर्फ सोनू के कब्जे से 15.54 ग्राम स्मैक और उससे संबंधित सामग्री बरामद की है। पुलिस ने इस अवैध मादक पदार्थ की बिक्री से प्राप्त 1 लाख 26 हजार 350 रुपए भी जब्त किए हैं। आरोपी के पास से एक मोटर साइकिल और इलेक्ट्रॉनिक कांटा भी जब्त किया गया है, जिनका इस्तेमाल स्मैक बेचने में किया जा रहा था।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
थानाधिकारी जितेन्द्र सिंह सोलंकी के अनुसार, पुलिस की गश्त के दौरान हिण्डौन पुलिया के नीचे एक व्यक्ति बैग के साथ मोटर साइकिल पर बैठा था। पुलिस को देखकर वह बाइक स्टार्ट कर भागने लगा, लेकिन शक होने पर उसे रोक लिया गया। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम पुष्पेन्द्र उर्फ सोनू बताया, जो तेली मौहल्ला महवा का निवासी है।
बैग की जांच के दौरान पुलिस को 15.54 ग्राम स्मैक, एक इलैक्ट्रोनिक कांटा, सिल्वर फॉल पेपर, 10 रुपए का जला हुआ नोट, 23 पारदर्शी थैलियां और 1 लाख 26 हजार 350 रुपए की रकम मिली। स्मैक की कुल कीमत 6 लाख रुपए आंकी गई है।
मशहूर बिजनेसमैन रतन टाटा की बिगड़ी तबीयत, मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती
किसी भी धर्म पर अपमानजनक टिप्पणी अस्वीकार्य, लेकिन विरोध के नाम पर अराजकता भी बर्दाश्त नहीं : CM योगी
'युद्ध विराम का समय आ गया है'- इजरायली पीएम से बोले फ्रांस के राष्ट्रपति
Daily Horoscope