दौसा। दौसा के बंशीवाल पार्क, इंद्रा कॉलोनी में रविवार को सर्व समाज का जिलास्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित हुआ, जिसमें लगभग 300 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य जिले की उन प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना था, जिन्होंने शैक्षणिक, खेलकूद और सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आयोजन समिति के सदस्य आर. के. वर्मा ने बताया कि सत्र 2023-24 में 10वीं और 12वीं कक्षा में 90 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं, नीट, जेईई, आईआईटी, और IAS/IPS/RAS/IFS में चयनित अभ्यर्थियों को स्मृति चिन्ह और प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही, राज्य स्तर पर गोल्ड और सिल्वर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों, और सामाजिक व पर्यावरण क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले पुरुषों और महिलाओं को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
समारोह के दौरान सैकड़ों लोगों ने भाग लिया, जिनमें प्रमुख रूप से कैलाश गोठड़ा, पूर्व पालिकाध्यक्ष पुष्पा घोसी और आयोजन समिति के सदस्य अशोक जोनवाल उपस्थित थे। समिति के सदस्य रोहित डंगायच ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन से युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी और समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को एक नई पहचान मिलेगी।
साइबर क्राइम स्टोरी : मुंबई में फर्जी निवेश घोटाले का पर्दाफाश, 6 टेलीकॉम कर्मचारियों समेत 8 गिरफ्तार
अलवर में स्वास्थ्य विभाग में लाखों की रिश्वतखोरी का खुलासा : अधिशासी अभियंता समेत तीन अधिकारी एक लाख रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार
अखिलेश यादव ऊंगली उठाने से पहले अपने कार्यकाल को याद कर लें : केशव प्रसाद मौर्य
Daily Horoscope