• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

दौसा : मंदिर माफी के रास्ते पर रोक के विरोध में ग्रामीणों का प्रदर्शन

Dausa : Villagers protest against the blockage of the temple land access - Dausa News in Hindi

दौसा। ग्राम गादरवाडा ब्राह्मणान में मंदिर माफी की जमीन का रास्ता बंद करने के विरोध में पुजारी और ग्रामीण ठाकुरजी को कलेक्ट्रेट लेकर पहुंच गए। ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा।

ग्रामीणों का कहना था कि गादरवाड़ा ब्राह्मणान से बास-गुढ़लिया सडक को जोड़ते हुए खाता संख्या 21 में जाने वाला कच्चा आम रास्ता को मालियों की ढ़ाणी के कुछ लोगों ने अवरुद्ध कर दिया है। इस खाता संख्या के पास खसरा नं. 34 (सिवाय चक) है। जिस पर भी इन कुछ लोगों ने पूर्णतया कब्जा किया हुआ है। भगवान सीतारामजी के मंदिर की सेवा पूजा करने से पीडित परिवार का जीवनयापन होता है। खसरा नं. 21 में 14 खातेदार (2) विधवा व 2 बी.पी.एल.) है। प्रधानमंत्री खाद्य सुरक्षा से कुछ राशन प्राप्त होने से राहत मिल रही है, वरना पीडित परिवार का गुजारा करना भारी पड़ जाता है।
पुजारी लल्लूराम शर्मा ने बताया कि मालियों की ढाणी से बांदीकुई तहसील में दो पटवारी कार्यरत हैं, जिन्होंने सभी लोगों को गुमराह किया हुआ है। उक्त दोनों पटवारी अपने आप को एसडीएम, बाँदीकुई बताते हैं। ऐसे में लडाई-झगडे की आशंका बनी हुई है जिससे जमीन पर खेती करना भी असंभव हो चुका है।
प्रशासन के सभी लोग सरपंच, तहसीलदार, एसडीएम, कलेक्टर व मुख्यमंत्री को भी लिखित में अवगत कराने बावजूद उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई है। रेल्वे के ठेकेदार द्वारा मिलीभगत से मालियों की ढाणी के लिए रेल्वे लाइन के पास से रास्ता दिया गया है। जिससे विवाद की स्थिति उत्पन्न है। ग्राम गादरवाडा बाह्राणान को भी खसरा नं. 34 के नजदीक मौजूद रेल्वे फाटक संख्या 164 व 165 के बीच में से रास्ता दिया जावे अन्यथा आंदोलन कर आत्मदाह किया जायेगा जिसका जिम्मेदार सरकार व प्रशासन होगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Dausa : Villagers protest against the blockage of the temple land access
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: dausa, villagers, protest, against, blockage, temple, land access, \r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, dausa news, dausa news in hindi, real time dausa city news, real time news, dausa news khas khabar, dausa news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved