दौसा। अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ ने हाल ही में स्वास्थ्य परीक्षण के लिए नई व्यवस्था की मांग की है। संघ के जिलाध्यक्ष दयाराम खटाना और जिला महामंत्री परमानन्द शर्मा ने बताया कि हाल ही में निदेशक द्वारा जारी आदेश में यह कहा गया है कि सभी कक्षावार शिक्षकों का स्वास्थ्य परीक्षण डिजिटल प्रवेशोत्सव ऐप के माध्यम से किया जाएगा। हालांकि, इस ऐप के माध्यम से स्वास्थ्य परीक्षण के निर्देशों में कुछ समस्याएँ उभरी हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मुख्य मुद्दा यह है कि ऐप के माध्यम से केवल वही कक्षा शो होगी, जिनके शिक्षक कक्षा शिक्षक हैं। इसके अलावा, विभाग द्वारा निर्देशित किया गया है कि 6 से 12 कक्षा तक की महिला शिक्षक इस कार्य को पूर्ण करें। लेकिन यदि शाला दर्पण पोर्टल पर किसी पुरुष शिक्षक को कक्षा शिक्षक बनाया गया है, तो महिला शिक्षक की कक्षा शो नहीं होगी।
संघ के संरक्षक रघुवीर व्यास ने बताया कि प्रश्नों की कुल संख्या 66 है, जिनमें 12 से 51 प्रश्न ऐसे हैं जो बालक/बालिका के शरीर को छूकर परीक्षण करने से संबंधित हैं। उदाहरण स्वरूप, प्रश्न 16 में शिक्षक को छात्र/छात्रा के नाखूनों को मिलाकर परीक्षण करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही, कुछ प्रश्न ऐसे हैं जो बड़े छात्रों से शिक्षक नहीं पूछ सकते।
इन समस्याओं को देखते हुए संघ का मानना है कि स्वास्थ्य परीक्षण एएनएम (आशा कार्यकर्ता) और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से करवाया जाना उपयुक्त होगा। पूर्व के सत्रों में भी स्वास्थ्य परीक्षण चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा ही किया जाता रहा है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज जयपुर में ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का करेंगे उद्घाटन
इल्तिजा मुफ्ती की भाषा बहुत गैर जिम्मेदाराना और अपमानजनक : रविंदर रैना
अभी नहीं रोका गया तो और बदतर हो जाएगी बांग्लादेश की स्थिति : राधारमण दास
Daily Horoscope