|
दौसा। राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ के आह्वान पर ‘पदोन्नति नहीं तो काम नहीं’ आंदोलन के तहत जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेंद्र कुमार मीना को पंचायत राज मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
संघ के जिला अध्यक्ष जगदीश दुर्गेश के नेतृत्व में सौंपे गए इस ज्ञापन में मांग की गई कि ग्राम विकास अधिकारी संवर्ग की बीते पांच वर्षों से लंबित पदोन्नतियों का शीघ्र निस्तारण किया जाए। जिला मंत्री मुकेश चंद मीना ऐंचेडी ने बताया कि लगभग 500 ग्राम विकास अधिकारियों के बंद लिफाफा और डेफर प्रकरण अभी तक अटके हुए हैं, जिससे अधिकारियों में असंतोष है।
संभाग मंत्री पुरुषोत्तम पाराशर ने भी सरकार से इन लंबित मामलों का शीघ्र समाधान करने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र निर्णय नहीं लिया गया, तो सभी ग्राम विकास अधिकारी 21 मार्च से जिले की समस्त पंचायत समितियों के सरकारी व्हाट्सएप ग्रुपों से लेफ्ट होकर विरोध दर्ज कराएंगे।
इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष बांदीकुई सरदार सिंह गुर्जर, डॉ. कमल राम मीना सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।
जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स की धमाकेदार जीत, वैभव सूर्यवंशी का तूफानी शतक, 14 साल की उम्र में रचा IPL इतिहास
स्पेन और पुर्तगाल में भीषण बिजली संकट: एक सप्ताह तक राहत की उम्मीद नहीं
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 71 हस्तियों को पद्म पुरस्कारों से किया सम्मानित, दिग्गजों ने साझा किए अनुभव
Daily Horoscope