घर घर में विघ्नहर्ता की पूजा
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दौसा। गणेश चतुर्थी का पर्व जिले में श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर घर-घर में विघ्नहर्ता की पूजा अर्चना की गई। सब्जी मंडी स्थित सिद्धिविनायक मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। सिद्धिविनायक मंदिर में गणेश चतुर्थी मेले के अवसर पर सजाई भगवान गजानन की फूल बंगला झांकी के दर्शनों को सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लग गया।
सुबह मंगला आरती से लेकर शाम को महा आरती तक भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। शाम को भीड़ के कारण मंदिर परिसर व लालसोट रोड तक तिल धरने की जगह नहीं रही। महा आरती के बाद भजन संध्या हुई, जिसमें कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी। भजनों पर श्रद्धालु भाव विभोर होकर नृत्य करने। मेले पर गणेशजी की मोदकों की झांकी आकर्षण का केंद्र रही।
सिद्धि विनायक मन्दिर समिति के मंत्री शंकर लाल शर्मा ने बताया कि गणेश चतुर्थी पर भगवान सिद्धि विनायक का विशेष श्रृंगार कर फूल बंगला झांकी सजाई गई। भगवान सिद्धि विनायक को साढ़े बारह मण मोदकों का भोग लगाया गया। विशेष भोग प्रसादी में सवा पांच सवा पांच किलो के 31 मोदक चढाये। राजेश पारीक ने बताया कि भीड़ के मद्देनजर मंदिर समिति के कार्यकर्ताओं ने व्यवस्था संभाली वहीं पुलिस प्रशासन का जाब्त तैनात रहा।
UPSC टीचर अवध ओझा आम आदमी पार्टी में शामिल,केजरीवाल-सिसोदिया ने दिलाई सदस्यता
किसानों का दिल्ली कूच : बॉर्डर पर हो रही है चेकिंग, लगा हुआ है लंबा जाम, बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद
एक्टर विक्रांत मैसी ने किया एक्टिंग से संन्यास लेने का ऐलान
Daily Horoscope