• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

न्यायिक अधिकारियों और वकीलों में हुईं क्रिकेट, बैडमिंटन, शतरंज और कैरम प्रतियोगिताएं

Cricket, badminton, chess and carrom competitions were held among judicial officers and lawyers - Dausa News in Hindi

दौसा (ब्यूरो)। राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर के 75वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में प्लेटिनम जुबली समारोह का आयोजन पायलट स्टेडियम पर हुआ। इस दौरान न्यायिक अधिकारी-कर्मचारी व वकीलों के मध्य क्रिकेट, बैडमिंटन, शतरंज व कैरम की प्रतियोगिताएं हुईं।

प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच अभिभाषक एकादश बनाम न्यायिक अधिकारी-कर्मचारी एकादश के मध्य खेला गया। दोनों टीमों के कप्तान योगेश जाकड़ एवं विकय बसवाल एवं एम्पायरों की उपस्थिति में जिला एवं सेशन न्यायाधीश राजेन्द्र कुमार ने टॉस कर किकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। अभिभाषक एकादश ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्र रक्षण का निर्णय किया।
न्यायिक अधिकारी कर्मचारी एकादश ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 10 विकेट पर 181 बनाए। जवाब में अभिभाषक एकादश 17 ओवर में 95 रन पर ऑल आउट हो गई। न्यायिक अधिकारी कर्मचारी एकादश ने 86 रनों से मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच मिलन परेवा रहे जिन्होंने 4 ओवर में 3 विकेट लेकर 17 रन का योगदान दिया।
शतरंज की प्रतियोगिता में फाइनल मैच योगेश जाखड एवं भुवनेश गंगावत के मध्य खेला गया जिसमें योगेश जाखड विजयी रहे। बैडमिन्टन एकल में 13 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें फाइनल मैच योगेश जाकड व घनश्याम मिश्रा के बीच हुआ जिसमें घनश्याम मिश्रा विजयी रहे। बैडमिन्टन डबल में फाइनल मैच प्रतिपालसिंह-योगेश जाकड़ बनाम घनश्याम मिश्रा व शिव कुमार के मध्य खेला गया जिसमें घनश्याम मिश्रा-शिव कुमार विजयी रहे। कैरम प्रतियोगिता का फाइनल मैच मिलन परेवा व अमित कुमार शर्मा के मध्य खेला गया जिसमें अमित कुमार शर्मा विजयी रहे।
उ‌द्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि जिला एवं सेशन न्यायाधीश राजेन्द्र कुमार, विशिष्ट अतिथि कलेक्टर कमर चौधरी, एसडीएम संजय गोरा, न्यायिक अधिकारी अनु अग्रवाल, मोहन लाल सोनी, प्रेमलता सैनी, स्नेहलता, गजपालसिंह, पुनीत सोनगरा, मनोज, ईशा सांघी एवं बार अध्यक्ष शिवेन्द्र तिवाड़ी रहे।
खेल प्रतियोगिताओं के आयोजनकर्ता नोडल अधिकारी पारिवारिक न्यायाधीश प्रेमचन्द शर्मा एवं क्रिकेट एसोसिएशन सचिव प्रदीप नागर, पीटीआई अजय कुमार भातरा की देखरेख में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर न्यायिक कर्मचारी कैलाशचन्द शर्मा, धर्मेन्द्र कुमार शर्मा, नेमसिंह कुन्तल, देवेन्द्र गर्ग, आशीष शर्मा, ज्ञानसिंह स्वर्णकार, शिव कुमार आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Cricket, badminton, chess and carrom competitions were held among judicial officers and lawyers
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: dausa, bureau, 75th foundation day, rajasthan high court, jodhpur, platinum jubilee celebration, pilot stadium, cricket, badminton, chess, carrom, judicial officers, employees, lawyers, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, dausa news, dausa news in hindi, real time dausa city news, real time news, dausa news khas khabar, dausa news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved