दौसा (ब्यूरो)। राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर के 75वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में प्लेटिनम जुबली समारोह का आयोजन पायलट स्टेडियम पर हुआ। इस दौरान न्यायिक अधिकारी-कर्मचारी व वकीलों के मध्य क्रिकेट, बैडमिंटन, शतरंज व कैरम की प्रतियोगिताएं हुईं।
प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच अभिभाषक एकादश बनाम न्यायिक अधिकारी-कर्मचारी एकादश के मध्य खेला गया। दोनों टीमों के कप्तान योगेश जाकड़ एवं विकय बसवाल एवं एम्पायरों की उपस्थिति में जिला एवं सेशन न्यायाधीश राजेन्द्र कुमार ने टॉस कर किकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। अभिभाषक एकादश ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्र रक्षण का निर्णय किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
न्यायिक अधिकारी कर्मचारी एकादश ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 10 विकेट पर 181 बनाए। जवाब में अभिभाषक एकादश 17 ओवर में 95 रन पर ऑल आउट हो गई। न्यायिक अधिकारी कर्मचारी एकादश ने 86 रनों से मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच मिलन परेवा रहे जिन्होंने 4 ओवर में 3 विकेट लेकर 17 रन का योगदान दिया।
शतरंज की प्रतियोगिता में फाइनल मैच योगेश जाखड एवं भुवनेश गंगावत के मध्य खेला गया जिसमें योगेश जाखड विजयी रहे।
बैडमिन्टन एकल में 13 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें फाइनल मैच योगेश जाकड व घनश्याम मिश्रा के बीच हुआ जिसमें घनश्याम मिश्रा विजयी रहे। बैडमिन्टन डबल में फाइनल मैच प्रतिपालसिंह-योगेश जाकड़ बनाम घनश्याम मिश्रा व शिव कुमार के मध्य खेला गया जिसमें घनश्याम मिश्रा-शिव कुमार विजयी रहे। कैरम प्रतियोगिता का फाइनल मैच मिलन परेवा व अमित कुमार शर्मा के मध्य खेला गया जिसमें अमित कुमार शर्मा विजयी रहे।
उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि जिला एवं सेशन न्यायाधीश राजेन्द्र कुमार, विशिष्ट अतिथि कलेक्टर कमर चौधरी, एसडीएम संजय गोरा, न्यायिक अधिकारी अनु अग्रवाल, मोहन लाल सोनी, प्रेमलता सैनी, स्नेहलता, गजपालसिंह, पुनीत सोनगरा, मनोज, ईशा सांघी एवं बार अध्यक्ष शिवेन्द्र तिवाड़ी रहे।
खेल प्रतियोगिताओं के आयोजनकर्ता नोडल अधिकारी पारिवारिक न्यायाधीश प्रेमचन्द शर्मा एवं क्रिकेट एसोसिएशन सचिव प्रदीप नागर, पीटीआई अजय कुमार भातरा की देखरेख में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर न्यायिक कर्मचारी कैलाशचन्द शर्मा, धर्मेन्द्र कुमार शर्मा, नेमसिंह कुन्तल, देवेन्द्र गर्ग, आशीष शर्मा, ज्ञानसिंह स्वर्णकार, शिव कुमार आदि उपस्थित रहे।
उद्योग जगत के महानायक रतन टाटा का निधन, देशभर में शोक की लहर
रतन टाटा की बायोग्राफी : "मैं सही निर्णय लेने में विश्वास नहीं करता। मैं निर्णय लेता हूँ और फिर उन्हें सही बनाता हूँ।"
राजस्थान : 36 साल पुराने 'सती' महिमामंडन मामले में आठ अभियुक्त बरी
Daily Horoscope