दौसा (ब्यूरो)। कोविड हेल्थ असिस्टेंट (सीएचए) ने गुरुवार को जयपुर में स्वास्थ्य भवन में पर प्रदर्शन किया। इसमें संपूर्ण राजस्थान से कोरोना योद्धाओं ने भाग लिया। प्रदेश संयोजक राकेश सैनी बनियाना ने बताया कि भाजपा सरकार ने वादा किया था कि राजस्थान में भाजपा संपूर्ण बहुमत के साथ आएगी तो हम सीएचए को रोजगार देंगे। आज सरकार को बने एक साल होने वाला है। लेकिन सरकार वादा खिलाफी कर रही है। मुख्यमंत्री और मंत्रियों ने जो वादा चुनाव से पहले किया था उस वादे को सरकार निभाए और हमें रोजगार दे।
सैनी ने कहा कि जब हमारे साथी सुबह स्वास्थ्य भवन आ रहे थे, तब पुलिस प्रशासन वहां पहले से ही मौजूद था। पुलिस प्रशासन ने हमारे साथियों को वहां से खदेड़ दिया और एक भी साथियों को स्वास्थ्य भवन नहीं रुकने दिया। जो साथी अपने हक और अधिकार के लिए स्वास्थ्य भवन से नहीं हटे उन सबको पुलिस प्रशासन ने उठाकर 120 साथियों को अशोक नगर पुलिस थाने में ले जाकर बैठा दिया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस प्रशासन का सहारा लेकर कोरोना योद्धाओं की आवाज अगर भाजपा सरकार इस तरीके से दबाएगी तो यह तानाशाही हम नहीं सहेंगे। हम अपने हक और अधिकार की लड़ाई लड़ेंगे चाहे सरकार हमको जेल में डालें दे। जिला अध्यक्ष विजय मीना, महासचिव मोहन लाल शर्मा, देव चौधरी, सुमन, आशा, सुभाष, लोकेश, अनिल मीना आदि थे।
देवेंद्र फडणवीस लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, समारोह में शामिल होंगे पीएम मोदी
हेमंत मंत्रिमंडल का विस्तार आज, राजभवन में मंत्रियों को दिलाई जाएगी शपथ
हिमाचल सरकार 'सुक्खू प्राइवेट लिमिटेड' के रूप में कर रही काम - राजेंद्र राणा
Daily Horoscope