- राजेंद्र जैमन-
दौसा। जिला मुख्यालय पर रामकरण जोशी राजकीय स्कूल के खेल मैदान की जमीन को स्कूल प्रशासन ने विकास के नाम पर मेला आयोजकों को किराए पर देने की परिपाटी बना ली है। लालसोट रोड के प्राइम लोकेशन पर स्कूल के बेशकीमती खेल मैदान को वर्षों से ट्रेड फेयर, प्रदर्शनियों और मेले के आयोजनों के काम लिया जा रहा है। ऐसे में स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों का खेल के बिना सर्वांगीण विकास होना मुश्किल है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
रामकरण जोशी स्कूल दो पारियों में संचालित है। सर्दियों में छुट्टी 5.30 बजे जबकि गर्मियों में 6 बजे होती है। ऐसे में नियमानुसार मेले, ट्रेड फेयर का आयोजन 1 घंटे बाद करने का नियम है।
इन दिनों खेल मैदान पर सुबह से ही अमृता हाट का मेला भरना शुरू हो जाता है। जिसमें बज रहे लाउडस्पीकर से विद्यार्थियों की पढ़ाई में व्यवधान हो रहा है। वहीं मैदान पर टेंट और डोम लगाने से यह खेल गतिविधियों के लायक ही नहीं रहा। जबकि जिला मुख्यालय पर नगर परिषद का बजरंग मैदान भी है। वहीं शहर का मेला मैदान भी सिमटता जा रहा है। जिम्मेदार चाहें तो इस तरह का आयोजन उक्त मैदानों पर रख सकते हैं। जिससे खेल मैदान का विद्यार्थियों के लिए सदुपयोग हो सके।
गौरतलब है कि गत माह राजस्थान हाईकोर्ट ने सीकर कलेक्टर और दांतारामगढ़ तहसीलदार को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए थे। कोर्ट ने कहा था कि स्कूल को आवंटित खेल मैदान पर खेल गतिविधियों को छोड़कर बाकी सबकुछ हो रहा है। यह अपने आप में शॉकिंग है। यहां सुप्रीम कोर्ट की यह तल्ख टिप्पणी भी उल्लेखनीय है कि खेल के मैदान के बिना कोई स्कूल नहीं हो सकता। स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे भी अच्छे पर्यावरण/माहौल के हकदार हैं।
बहरहाल रामकरण जोशी स्कूल के जिस खेल मैदान और खेल गतिविधियों के चर्चे होते थे वहां अब सरकार के जिम्मेदार अफसरों की अनदेखी और स्कूल प्रशासन ने विकास के नाम पर यह मेला मैदान बन गया है।
ट्रेड फेयर, प्रर्दशनी व मेलों के पर क्या कहता है शिक्षा विभागः
माध्यमिक शिक्षा निदेशक द्वारा 2017 में जारी आदेशों के अनुसार ट्रेड फेयर/प्रर्दशनियों/मेलों के आयोजन को लेकर स्वीकृति जारी किए जाने से पूर्व आयोजनों का समय स्कूल संचालन/समय से 1 घंटे पश्चात रखा जाए। परीक्षाओं के दौरान परीक्षा समाप्ति के 1 घंटे पश्चात का समय रखा जाए। इनमें गाइडलाइन के अनुसार ध्वनि, पर्यावरण, वायु प्रदूषण तथा कचरे का निस्तारण हो।
कलेक्टर के आदेश पर लगवा रहे हैं अमृता हाटः मीणा
स्कूल का खेल मैदान शहर के बीचों-बीच स्थित है। स्कूल विकास समिति के निर्णय के अनुसार मेला आयोजकों को भूमि किराए पर दी जाती है। इसके लिए एसडीएम से परमिशन ली जाती है। हाल ही में खेल मैदान पर अमृता हाट का आयोजन कलेक्टर के आदेशों पर किया जा रहा है।
-वेदव्यास मीणा, प्रधानाचार्य रामकरण जोशी स्कूल
कलेक्टर बोले– गाइड लाइन के मुताबिक कार्रवाई करेंगेः
इस तरह के आयोजन एसडीएमसी करती है। इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी से बात कर निर्देशों के बारे में पता करेंगे और गाइडलाइन के अनुसार आगे कार्रवाई की जाएगी।
-देवेंद्र कुमार, जिला कलेक्टर, दौसा
शंभू बॉर्डर पर किसानों और पुलिस के बीच संघर्ष, आंसू गैस और केमिकल स्प्रे का किया गया इस्तेमाल
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा: डबल डेकर बस डिवाइडर से टकराई, 6 की मौत, 14 घायल
बिहार : बीपीएससी कार्यालय के बाहर छात्रों का विरोध-प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
Daily Horoscope