दौसा। विधानसभा क्षेत्र दौसा की कानून व्यवस्था खराब होने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
जिला अध्यक्ष रामजीलाल ओड़ के नेतृत्व में कार्यकर्ता सुबह शहीद स्मारक पर एकत्रित हुए वहां से सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां उन्होंने राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
जिला अध्यक्ष ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से दौसा लालसोट रोड पर रात्रि को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा गाडियों को रोक कर मारपीट कर नकदी छीनने की घटनाएं हो रही हैं। अवैध बजरी के कारोबार को बढ़ावा दिया जा रहा है और वसूली की जा रही है। वैध रूप से बजरी के कारोबारियों के भरे ट्रेकों से एन्ट्री के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है। पैसे नहीं देते हैं तो उनके साथ मारपीट कर वसूली की जा रही है। जो वाहन नहीं रूकते हैं, पत्थर फेंक कर उनके शीशे तोड रहे हैं। जिनकी नामजद रिपोर्ट भी थाना सदर दौसा, नांगल राजावतान थाना में दर्ज हो चुकी है। लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं होने से निरन्तर घटनाएं हो रही हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पूरे दौसा विधानसभा में रोज लूटपाट बलात्कार की घटनॉए हो रही हैं। कानून व्यवस्था खराब है, लगता है इन असामाजिक तत्वों को किसी बड़े नेता का सरंक्षण है। ऐसे में पूरा प्रशासन अनदेखी कर रहा है। इस प्रकार की घटनाएं स्थानीय स्तर पर पहली बार देखी जा रही हैं। इससे आमजन में आक्रोश है। असामाजिक तत्वों को पकड़कर इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, अन्यथा जिले में अशान्ति पैदा होगी। - खासखबर नेटवर्क
'आप' नेताओं के घर से बांग्लादेशी घुसपैठियों को बांटे जाते हैं आधार कार्ड : सीएम योगी
अखिलेश यादव, राहुल गांधी को महाकुंभ में डुबकी लगानी चाहिए : देवकीनंदन ठाकुर
'पकड़ा गया आरोपी सीसीटीवी वाले शख्स से अलग', सैफ मामले में नाना पटोले ने पुलिस से मांगा स्पष्टीकरण
Daily Horoscope