दौसा। खाद और बीज की कालाबाजारी के खिलाफ आवाज उठाते हुए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हेमराज अवाना के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एडीएम को ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में प्रधान प्रहलाद रोहड़ा, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष रुकमणी गुप्ता, चंचल कसाना और प्रवक्ता मुकेश राणा शामिल थे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बताया कि वर्तमान में रबी की फसल का मौसम है और इलाके में बारिश भी अच्छी हुई है, जिससे चना और सरसों की बुवाई का समय है। हालांकि, किसान खाद और बीज की उचित मात्रा सहकारी समितियों से नहीं प्राप्त कर पा रहे हैं। इसके चलते, अन्य दुकानदार मनमाने दामों पर खाद और बीज बेच रहे हैं, जिससे किसान मजबूरन महंगे दामों पर खरीदारी करने को विवश हैं।
कांग्रेस ने सरकार से मांग की है कि कालाबाजारी की रोकथाम के लिए ठोस कदम उठाए जाएं और डीएपी खाद तथा बीज को सहकारी समितियों के माध्यम से उचित मूल्य पर उपलब्ध कराया जाए।
इस मुद्दे पर कांग्रेस का यह प्रदर्शन किसानों की समस्याओं के प्रति उनकी संवेदनशीलता और सरकार से तात्कालिक कार्रवाई की मांग को दर्शाता है।
बिहार में महापर्व छठ पर दिखी सूर्योपासना की अनूठी छटा
छठ घाट पहुंचे अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया, छठी मईया का लिया आशीर्वाद
शाहरुख खान धमकी मामले में मुंबई पुलिस ने फैजान से पूछताछ की, कहीं नहीं ले जाया गया: सीएसपी अजय कुमार
Daily Horoscope