• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

दौसा में पेयजल संकट से निपटने को कलेक्टर ने संभाली कमान, जलापूर्ति व्यवस्था की समीक्षा की

Collector took charge to deal with drinking water crisis in Dausa, reviewed water supply system - Dausa News in Hindi

दौसा। कलेक्टर देवेन्द्र कुमार ने सोमवार को जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों के साथ वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलेभर की पेयजल स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को गर्मी के मौसम में पानी की आवश्यकता के मद्देनजर सभी हैण्डपंप और ट्यूबवैल चालू रखते हुए पर्याप्त जलापूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।


कलेक्टर देवेन्द्र कुमार ने जिले के सभी शहरों, कस्बों एवं ग्रामीण क्षेत्र की पेयजल मांग एवं वितरण व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने शहरी जलप्रदाय योजनाओं, हैण्डपंप-ट्यूबवैल तथा टैंकरों से की जा रही पेयजल आपूर्ति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी फील्ड में रहकर पेयजल आपूर्ति व्यवस्था की नियमित माॅनिटरिंग करें और आमजन के साथ वितरण व्यवस्था से संबंधित सूचनाएं साझा करते रहें। कंटींजेंसी प्लान के सभी कार्य तथा स्वीकृत नए हैण्डपंप-ट्यूबवैल अतिशीघ्र पूरे कराकर पेयजल आपूर्ति चालू कराएं। उन्होंने कहा कि पंचायत समिति विकास अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारियों से समन्वय रखते हुए गांवों में पेयजल व्यवस्था को सुचारू रखें। जिला कलक्टर ने इसरदा परियोजना के निर्माण कार्य में आ रही चुनौतियों एवं समस्याओं पर चर्चा कर समाधान के लिए दिशा- निर्देश दिए।

जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता रमेश चन्द मीणा ने जिले की पेयजल व्यवस्था की जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 11 शहरी जलप्रदाय योजनाओं तथा हैण्डपंप-ट्यूबवैल एवं टैंकरों से नियमित जलापूर्ति की जा रही है। उन्होंने बताया कि हैण्डपंप खराब होने की शिकायत मिलने पर तुरंत मरम्मत कराकर चालू कराए जा रहे हैं। गत 1 अप्रेल से 1847 खराब हैण्डपंप सुधारे गए हैं। उन्होंने बताया कि 106 आरओ सोलर में से 85, 107 सोलर प्लांट में से 96 एवं 55 डीएफयू में से 48 चालू है।

अधीक्षण अभियंता रमेश चन्द मीणा ने बताया कि विभागीय कंटींजेंसी प्लान के सभी कार्य लगभग पूर्ण करा लिए हैं। साथ ही, विशेष कंटींजेंसी राशि से केबल एवं पाइप लाइन बदलने तथा अन्य छोटे-छोटे कार्य कराए गए हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2024-25 में स्वीकृत 24 ट्यूबवैल में 22 ट्यूबवैल खुदाकर 15 चालू कर दी है। इसी प्रकार स्वीकृत 50 हैण्डपंप में से 42 खुदाकर 36 से पेयजल आपूर्ति चालू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि जिले के कस्बों में प्रतिदिन 61 टैंकरो से 516 ट्रिप और 14 गांवों में 71 ट्रिप कर जलापूर्ति की जा रही है।

इस अवसर पर अधिशासी अभियंता एवं तकनीकी सहायक अंकित जैन, अधिशासी अभियंता दौसा राजेश मीणा, अधिशासी अभियंता बांदीकुई हरिकिशन मीणा, अधिशासी अभियंता महुआ प्रेम प्रकाश मीणा, सिकराय अधिशासी अभियंता ओम प्रकाश बैरवा, अधिशासी अभियंता इसरदा प्रोजेक्ट जगन प्रसाद मीणा, सहायक अभियंता लालसोट जालंधर मीणा, सहायक अभियंता दौसा शहर देशराज बैरवा सहित विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Collector took charge to deal with drinking water crisis in Dausa, reviewed water supply system
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: dausa, collector devendra kumar\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, dausa news, dausa news in hindi, real time dausa city news, real time news, dausa news khas khabar, dausa news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved