दौसा। कलेक्टर देवेन्द्र कुमार शुक्रवार को नांगल राजावतान उपखंड क्षेत्र के दौरे पर रहे। कलेक्टर ने दौरे के दौरान नांगल राजावतान ब्लॉक के ग्राम रामथला में वाटर शेड कार्य, मालावास ग्राम पंचायत में खेड़ावास स्कूल में वृक्षारोपण, किशनपुरा टापरिया में मनरेगा कार्य एवं नांगल राजावतान उपखंड अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया, वहीं छारेड़ा में एनिकट, नर्सरी, चारागाह विकास कार्य, पापडदा में अन्नपूर्णा रसोई ग्रामीण, पापडदा सीएचसी, महात्मा गांधी स्कूल में वृक्षारोपण एवं आंगनवाड़ी केन्द्र का अवलोकन कर संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश प्रदान किये।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कलेक्टर देवेंद्र कुमार ने रामथला में वाटर सेड कार्यों में निर्मित फार्म पॉन्ड एवं पौधारोपण कार्य को देखकर विभागीय अधिकारियों को ओर अधिक पौधारोपण करने तथा ओवरफ्लो एरिया में कटाव को रोकने के लिए धामण घास लगाने के निर्देश दिए, उन्होंने राजकीय प्राथमिक विद्यालय खेड़ावास में पौधारोपण भी किया एवं स्थानीय ग्रामवासियों से पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण करने की अपील की। कलक्टर ने किशनपुरा टापरिया में तलाई खुदाई मनरेगा कार्य को देखकर कैचमेंट एरिया को पक्का करवाने के निर्देश दिए।
दौरे के दौरान कलेक्टर देवेंद्र कुमार ने छारेडा ग्राम पंचायत के गांवों में चारागाह का निरीक्षण कर पूर्व में लगे हुए पौधों के अभिवृद्धि के लिए गुड़ाई एवं निराई कार्य करवाने के लिए निर्देश दिए, साथ ही नर्सरी में गुणवत्ता युक्त पौधे तैयार करवाने को कहा। उन्होंने वाटरशेड विभाग द्वारा र्निमित एनीकट कार्यो को देखकर मिट्टी के कटाव को रोकने के लिए धामण घास लगाने एवं पानी की आवक व निकास एरिया में साफ सफाई के निर्देश दिए।
इसके बाद कलेक्टर देवेंद्र कुमार ने ग्राम पंचायत पापडदा में अन्नपूर्णा रसोई ग्रामीण का निरीक्षण किया एवं स्वयं कूपन कटवा कर भोजन की गुणवत्ता को परखा। उन्होंने भोजन की गुणवत्ता एवं साफ सफाई व्यवस्था नियमित रूप से अच्छी रखने के निर्देश दिए। कलक्टर ने महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में वृक्षारोपण एवं आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों से वार्तालाप कर उनके शैक्षणिक स्तर एवं खेल कूद गतिविधियों के बारे में जाना।
देवेन्द्र कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पापडदा का आकस्मिक निरीक्षण किया तथा अस्पताल में दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर को स्थानीय ग्राम वासियों ने स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सा स्टाफ की कमी की शिकायत की, इस पर कलेक्टर ने जल्द समाधान के लिए कहा। उन्होंने कहा कि सभी चिकित्सकीय प्रबंधन बेहतर रखें एवं मरीजों का त्वरित उपचार हो। इस दौरान उन्होंने अस्पताल के प्रभारी से अस्पताल की चिकित्सा की स्थिति की जानकारी ली।
कलेक्टर देवेंद्र कुमार ने नांगल राजावतान उपखंड अधिकारी कार्यालय का भी अवलोकन कर लंबित पैमाइश, पत्थरगड़ी एवं रास्तों के अतिक्रमण हटाने संबंधित प्रकरणों के त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यालय में ई- फाइल प्रणाली को शत-प्रतिशत लागू करें एवं कोर्ट में जनहित प्रकरणों की लगातार सुनवाई करते हुए निस्तारण करवाएं।
निरीक्षण के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी धारा सिंह मीणा, उपखंड अधिकारी नांगल राजावतान बद्रीनारायण मीणा, बीडीओ रामगोपाल, तहसीलदार, नायब तहसीलदार राम खलिाड़ी मीणा, वाटरशेड विभाग के एक्सईएन, एईएन सहित संबंधित ग्राम पंचायतों के सरपंच, जनप्रतिनिधिगण एवं ग्राम विकास अधिकारी उपस्थित रहे।
हरियाणा के 7 एग्जिट पोल में कांग्रेस की सरकार, बीजेपी की हार का अनुमान , यहां देखें
ठाणे में बोले मोदी : अगर हम बंटेंगे तो बांटने वाले महफिल सजाएंगे
कर्नाटक के मंत्री सीएम की कुर्सी के लिए खुद को तैयार करने की कर रहे हैं कोशिश - भाजपा
Daily Horoscope