• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सीकरी मोड़ पर कोच और ट्रेलर की भीषण भिड़ंत, एक दर्जन यात्री घायल, 7 की हालत गंभीर

Coach and trailer collided at Sikri turn, a dozen passengers injured, 7 in critical condition - Dausa News in Hindi

दौसा। मानपुर थाना क्षेत्र के सीकरी मोड़ पर शुक्रवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 पर ग्वालियर से जयपुर जा रही प्राइवेट कोच अचानक ट्रेलर से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कोच में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। हादसे में करीब एक दर्जन यात्री घायल हो गए, जिनमें 7 की हालत गंभीर बताई जा रही है।


घटना की सूचना मिलते ही मानपुर पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कराया। सभी घायलों को 108 एंबुलेंस के ज़रिए सिकराय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद 7 गंभीर घायलों को दौसा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद हाईवे पर कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बन गई थी, लेकिन क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात पुनः सामान्य करवा दिया गया है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

हादसे के बाद मची अफरा-तफरी

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस की रफ्तार सामान्य थी, लेकिन सीकरी कट पर अचानक ट्रेलर सामने आ गया, जिससे भिड़ंत टालना संभव नहीं हो सका। टक्कर के बाद बस में सवार लोग घबराकर इधर-उधर भागने लगे। कई यात्रियों के सिर व हाथ में गंभीर चोटें आईं।

पुलिस ने संभाला मोर्चा

घटना की सूचना मिलते ही मानपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालने का काम शुरू किया। घायलों को अस्पताल भिजवाने के साथ-साथ पुलिस ने वाहनों को क्रेन से हटवा कर हाईवे पर यातायात सुचारू करवाया।

जांच जारी

पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। यह पता लगाया जा रहा है कि दुर्घटना चालक की लापरवाही से हुई या किसी तकनीकी खराबी के कारण।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Coach and trailer collided at Sikri turn, a dozen passengers injured, 7 in critical condition
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: coach, trailer, collided, sikri turn, dozen passengers, injured, critical, condition, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, dausa news, dausa news in hindi, real time dausa city news, real time news, dausa news khas khabar, dausa news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved