दौसा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि अगले माह ईआरसीपी का शिलान्यास होगा। उप चुनाव के दौरान भाजपा प्रत्याशी जगमोहन मीणा के समर्थन में रोड शो करने के बाद गांधी तिराहे पर जनसभा को संबोधित करते हुए शर्मा ने कहा कि दौसा में पानी की समस्या के स्थाई समाधान के लिए ईआरसीपी वरदान साबित होगी। उन्होंने यह भी कहा कि मैं एक किसान का बेटा हूं और किसान तथा गृहणी की तकलीफ को जानता हूं। दौसा में पानी की कमी है, ऐसे में ईआरसीपी यहां वरदान साबित होगी। प्रत्याशी जगमोहन मीणा के बारे में बोले कि वह एक पढ़े लिखे और सुलझे हुए इंसान हैं। सरकारी अधिकारी रहते हुए भी उन्होंने पर्दे के पीछे पार्टी का काम किया है। उन्हें हम अच्छी तरह जानते हैं। दौसा में विकास के लिए एक पढ़े लिखे जनप्रतिनिधि की जरूरत है, जो यहां की समस्याओं को सुलझा सके। इसके लिए जगमोहन मीणा का चुनाव किया गया है। दौसा में दिल्ली मुंबई औद्योगिक गलियारा से विकास की गंगा बहेगी। ऐसे में जगमोहन मीणा यहां विकास पुरुष साबित होंगे। मुख्यमंत्री बोले कि दौसा के विकास को लेकर शुरू से ही उनके मन में टीस थी। अब औद्योगिक कारिडोर से दौसा का भाग्य बदलेगा। युवाओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री बोले कि युवा चिंता नहीं करें, उनके भविष्य के लिए सरकार सभी कदम उठा रही है। मुख्यमंत्री ने भाजपा प्रत्याशी जगमोहन मीणा को माला पहनकर उन्हें विजयी बनाने की अपील की। माला पहनाने से पहले उन्होंने लोगों से हामी भी भराई। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, कैबिनेट मंत्री डॉ किरोडी लाल मीणा, गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी, कोटा दक्षिण के विधायक संदीप शर्मा, जिला अध्यक्ष डॉ प्रभु दयाल शर्मा, दौसा जिले के चारों विधायक, पूर्व विधायक सहित सभी पदाधिकारी व जन प्रतिनिधि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
भारत का लोकतांत्रिक इतिहास दुनिया के लिए प्रेरणास्रोत, हम लोकतंत्र के जनक - पीएम मोदी
दक्षिण कोरिया - महाभियोग प्रस्ताव पारित होने के बाद राष्ट्रपति यून निलंबित, अब आगे क्या होगा?
ट्रंप की धमकियों पर मेक्सिको की राष्ट्रपति ने कहा - हम मेक्सिकन लोगों के स्वागत के लिए तैयार हैं
Daily Horoscope