• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मुख्यमंत्री ने किया लाभार्थियों से संवाद, 1,96,989 पेंशनर्स को 23,17,25,650 रुपए हस्तांतरित

Chief Minister interacted with the beneficiaries, transferred Rs 23,17,25,650 to 1,96,989 pensioners - Dausa News in Hindi

दौसा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा झुंझुनू में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सामाजिक सुरक्षा पेंशन में अभिवृद्धित दरों से राज्य के लगभग 88 लाख पेंशनर्स को 1037 करोड़ रुपए की पेंशन राशि का भुगतान डीबीटी के माध्यम से किया गया।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कार्यक्रम में वीसी के माध्यम से लाभार्थियों से जनसंवाद भी किया। कार्यक्रम का आयोजन राज्यभर में जिला मुख्यालय, उपखंड स्तर एवं ग्राम पंचायत स्तर पर किया गया। दौसा में जिला मुख्यालय पर लाभार्थी समारोह कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को वीसी के माध्यम से प्रसस्वी टीटी कॉलेज में किया गया। कार्यक्रम में जिले के कुल 1 लाख 96 हजार 989 पेंशनर्स लाभार्थियों को अभिवृद्धित 15 प्रतिशत पेंशन राशि 23 करोड 17 लाख 25 हजार 650 रुपए डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की गई।
लाभार्थियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में राशि की बढ़ोतरी से पेंशनर्स को आर्थिक संबल मिलेगा, हमारी सरकार का उद्देश्य अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति का उत्थान करना है। उन्होंने कहा कि जनकल्याणकारी राज्य सरकार गरीब को गणेश मानकर संवेदनशीलता से कार्य कर रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार सबका साथ, सबका विकास एवं सबका विश्वास की भावना से सभी पात्र लाभार्थीयों को जनहितैषी योंजनाओं के लाभ से लाभान्वित करवाने के लिए प्रतिबद्ध है।
बांदीकुई विधायक भागचंद टाकड़ा ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं में राशि की बढ़ोतरी करने के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कदम को सराहनीय बताया, वहीं सिकराय विधायक विक्रम बंशीवाल ने कहा कि हमारी सरकार जिले में पानी की समस्या के समाधान के लिए लगातार प्रयासरत है, इसके अतिरिक्त सरकार द्वारा जनहितैषी योंजनाओं के माध्यम से आमजन को लगातार लाभान्वित करवाया जा रहा है।
पूर्व विधायक शंकरलाल शर्मा ने केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि जिले की प्रमुख समस्या पानी की कमी को राज्य सरकार संशोधित ईआरसीपी योजना एवं ईसरदा योजना से दूर करेगी एवं जिले को आगामी समय में पानी की आपूर्ति सुनिश्चित होगी, इससे जिले का चहुंमुखी विकास संभव होगा।
इस अवसर पर कलेक्टर देवेंद्र कुमार, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉक्टर प्रभु दयाल शर्मा, जिला परिषद के सीईओ धारा सिंह मीणा, डीओआईटी के संयुक्त निदेशक आरएस बैरवा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक श्याम सुंदर शर्मा, सहायक जनसंपर्क अधिकारी छगन लाल यादव उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Chief Minister interacted with the beneficiaries, transferred Rs 23,17,25,650 to 1,96,989 pensioners
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chief minister interacted, with the beneficiaries, transferred rs 23, 17, 25, 650 to 1, 96, 989 pensioners, dausa, program in jhunjhunu, chief minister bhajanlal sharma, bandikui mla bhagchand takrasikrai mla vikram banshiwalformer mla shankarlal sharmacollector devendra kumar, bjp district president dr prabhu dayal sharma, ceo of zila parishad dhara singh meena, joint director of doit rs bairwa, assistant director of social justice and empowerment department shyam sundar sharma, assistant public relations officer chhagan lal yadav, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, dausa news, dausa news in hindi, real time dausa city news, real time news, dausa news khas khabar, dausa news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved