दौसा। जिला निर्वाचन अधिकारी देवेन्द्र कुमार ने बताया कि नगर निकायों के उप चुनाव माह अगस्त-सितम्बर 2024 के अन्तर्गत संदर्भित हैं। उन्होंने बताया कि जिले की दौसा नगर परिषद के वार्ड नं. 17 के सदस्य पद के उपनिर्वाचन के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 13 अगस्त को कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता के प्रावधान प्रभावी हो गये हैं, जो निर्वाचन प्रक्रिया समाप्ति तक प्रभावी रहेंगे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने बताया कि लोक सूचना जारी करने की तिथि 20 अगस्त, नामांकन पत्रों को प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 24 अगस्त को प्रातः 10.30 बजे से अपराह 3 बजे तक, नामांकन पत्रों की संवीक्षा की तिथि 27 अगस्त को प्रातः 10.30 बजे से, अभ्यर्थिता वापस लेने की तिथि 29 अगस्त को दोपहर 3 बजे तक, चुनाव चिन्ह का आवंटन 30 अगस्त, मतदान की तिथि एवं समय 5 सितम्बर को प्रातः 7 बजे से 5 बजे तक एवं मतगणना की तिथि 6 सितम्बर को प्रातः 9 बजे से निर्धारित की गई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी देवेन्द्र कुमार ने बताया कि नगर निकायों के उप चुनावों में नगर परिषद दौसा के रिक्त पद वार्ड नं. 17 के सदस्य पद के निर्वाचन हेतु रिटर्निग अधिकारी उपखण्ड अधिकारी दौसा मनीष कुमार जाटव एवं सहायक रिटर्निग अधिकारी तहसीलदार दौसा लोकेन्द्र मीना होंगे।
बोरवेल में गिरा मासूम जिंदगी की जंग हार गया : आर्यन, तुम्हारी मासूमियत हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेगी
बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस सख्त, कालिंदी कुंज इलाके में की पहचान पत्रों की जांच
भगवान के नाम अलग-अलग हो सकते हैं लेकिन तत्व एक - आरिफ मोहम्मद खान
Daily Horoscope