|
दौसा। जिले के सिकंदरा गांव में एक विवाहिता की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। इस वारदात के बाद मृतका के परिजनों और ग्रामीणों ने जिला अस्पताल में आक्रोश जताया और ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की। मौके पर पहुंचे सिकंदरा थानाधिकारी ने प्रदर्शन कर रहे लोगों से समझाइश की और निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
शादी के बाद से ही हो रहा था दहेज के लिए उत्पीड़न
मृतका सीमा के भाई द्वारा दर्ज करवाई गई रिपोर्ट के अनुसार, सीमा की शादी 8 मार्च 2019 को राकेश गुर्जर (निवासी आगली कोठी, सिकंदरा) से हुई थी। शादी में एक मोटरसाइकिल, 5 लाख रुपये नकद, सोने के आभूषण और घरेलू सामान दिया गया था। लेकिन इसके बावजूद, सीमा के पति राकेश, देवर मोनू और सास रुकमणी देवी उसे लगातार प्रताड़ित करते थे और 11 लाख रुपये नकद व मारुति कार की मांग कर रहे थे।
हत्या से पहले दी गई थी धमकी
रिपोर्ट में बताया गया कि 5 मार्च 2025 की शाम 5:28 बजे सीमा ने अपने ससुर रामजीलाल के मोबाइल से भाई को फोन किया था। इस दौरान सीमा ने बताया कि ससुरालवाले उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं और लगातार दहेज की मांग कर रहे हैं। अगली सुबह रामजीलाल उर्फ रामजीवन का फोन आया और उसने सूचना दी कि सीमा सिकंदरा सरकारी अस्पताल में भर्ती है। जब परिजन अस्पताल पहुंचे तो देखा कि सीमा की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई थी।
पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल बोर्ड की मांग
मृतका के परिजनों ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम कराने की मांग की है ताकि हत्या के सही कारणों का पता चल सके। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपी ससुरालवालों पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
पीएम मोदी ने की हाई लेवल मीटिंग, आतंकवाद पर 'करारा प्रहार' के लिए सेना को दी खुली छूट
IPL 2025 : कोलकाता ने दिल्ली को 14 रन से हराया, 8 साल बाद अरुण जेटली स्टेडियम में जीत दर्ज
भूमि मामला : ईडी ने हैदराबाद में तलाशी के दौरान 45 कारें जब्त कीं
Daily Horoscope