दौसा। विधानसभा उपचुनाव को लेकर गठित मिशन हम भारत के लोग के मुख्य संयोजक योगेश्वर नारायण शर्मा ने कहा कि दोनों ही दलों के नेता विकास का झुनझुना दिखा कर देश की जनता को जातिवादी टकराव में धकेल कर शासन का कर्तव्य दिखा रहे हैं। दोनों बड़ी पार्टियां लोकतंत्र को पार्टी तंत्र में बदल रही हैं। इन हालातों में चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशियों को एक होना पड़ेगा।
बुधवार को एक होटल में पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी तंत्र विकसित होने के कारण वास्तविक जनप्रतिनिधि का चुनना बंद हो चुका है। ऐसे में सभी निर्दलीय प्रत्याशियों से संपर्क करने के बाद उनमें दौसा की जनता के लिए गंभीर प्रतिनिधि देवीसिंह मिले हैं। उन्हें 35 कौम का समर्थन हासिल है। ऐसे में सर्व समाज के इस मिशन ने देवी सिंह को समर्थन देकर उन्हें विधायक बनाने का संकल्प लिया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहा कि दौसा विधानसभा उपचुनाव को लेकर गठित इस मिशन की तरफ से गांव, कस्बे, शहरों का दौरा करने के बाद भारतीय जनता पार्टी की जातिवादी, युवा विरोधी, हिंसक विचारधारा को समझाने का प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान संयोजक ऋषि राज राठौड़, संयोजक आर एस बावड़ी भी मौजूद रहे।
पीएम मोदी ने देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार को दी बधाई
मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने चिकित्सा सहायता की फाइल पर किया पहला हस्ताक्षर
फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए फिल्म इंडस्ट्री के सितारे
Daily Horoscope