दौसा। चुनाव में जीतने के बाद मतदाताओं को धन्यवाद देने के लिए प्रत्याशी द्वारा आयोजन रखने के मामले आपने कई बार देखे होंगे। लेकिन, दौसा विधानसभा उप चुनाव के बाद यह अनूठा मामला देखने को मिल रहा है। जहां विधानसभा उप चुनाव में हारने के बाद भी कैबिनेट मंत्री डॉक्टर किरोडी लाल मीणा के भाई व भाजपा प्रत्याशी रहे जगमोहन मीणा द्वारा क्षेत्र में आभार यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।
मतदाता हारने के बावजूद अपने बीच प्रत्याशी को पाकर अभिभूत हैं। मीणा के थोड़े अंतर से हारने पर लोग मायूस भी दिखे। आभार यात्रा के अंतर्गत उन्होंने बड़ागांव, देलाड़ी, ठीकरिया, रानीवास, लाडली का बास, खेड़ा, थूमडी, कालीखाड, कूकवाल, छारेडा, बैजवाडी, चूड़ियावास, खेड़ा बागपुरा सहित एक दर्जन से अधिक गांव व ढाणियों में जाकर मतदाताओं का जताया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस दौरान भाजपा प्रत्याशी जगमोहन मीणा ने कहा कि हम चुनाव में कुछ वोटों से असफल रहे पर हमने दिलों को जीतने में सफलता पाई है। मैं हारा जरूर हूं, लेकिन हौसला अभी भी वही है। प्रत्येक मतदाता जिन्होंने मुझे अपने प्रतिनिधि के रूप में चयन करने को मतदान किया है, उन सब के प्रति आभार व्यक्त करने निकला हूं। आपकी अपेक्षाओं का दायित्व स्वीकार करता हूं।
यह चुनाव आप सभी ने जगमोहन बनकर लड़ा था। धारा के विपरीत और साजिशों के विरुद्ध आप सब सच्चे योद्धा की भांति सभी प्रकार के दावों का मुंहतोड़ जवाब देते हुए जूझते रहे। इसके लिए आप सभी का आभारी हूं। प्रत्येक परिस्थिति में साथ देने को दृढ़ संकल्पित हूं। आप भरोसा और यही ऊर्जा मेरे प्रति बनाए रखिए हम जन विश्वास और जन भागीदारी के माध्यम से इतिहास रचने का कार्य करेंगें।
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर धारदार हथियार से हमला : 6 वार में से 2 गहरे,एक्टर की टीम ने प्रशंसकों को धैर्य बनाए रखने को कहा
सैफ अली खान पर हमला : जांच के लिए पुलिस की सात टीमों का गठन
बतौर राष्ट्रपति बाइडेन का आखिरी संबोधन, दी सलाह- हमेशा सत्ता के दुरुपयोग के खिलाफ खड़े रहिए
Daily Horoscope