• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

साइबर ठगी में बड़ा खुलासा, 38.80 लाख की धोखाधड़ी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

Big disclosure in cyber fraud, three accused arrested for fraud of 38.80 lakhs - Dausa News in Hindi

दौसा। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने साइबर शील्ड अभियान के तहत बडी कार्रवाई की है। परिवादी के OD लोन खाते को हैक कर उसमें से 38 लाख 80 हजार रुपये की साइबर ठगी के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार किए हैं। आरोपियों द्वारा स्वयं के बैंक खाते खुलवाकर कमीशन बेस पर साइबर ठगी के रुपये प्राप्त किये जाते हैं।

दरअसल, परिवादी हंसराज गुर्जर पुत्र रामकिशन गुर्जर निवासी खुरी ने 12 दिसंबर को पुलिस थाना साइबर क्राइम में इस आशय की रिपोर्ट पेश की कि मेरे पास Axis बैंक के नाम से बैंक का डाटा अपडेट करने के लिये फोन आया। उसे एक पीडीएफ फाइल भेजी और कहा कि आपका डाटा चैक कर लीजिये। वह बिहारी टाइप की भाषा बोल रहा था। एक दो बार पीडीएफ खोल कर देखी तो यह फाइल नही खुली। तब बैंक खाते का बैलेंस चैक किया तो बैलेंस सेम था। लेकिन कुछ दिन बाद पत्नी बादाम देवी के OD (लोन) खाता के बैलेंस को चैक किया तो उसमे से 22 से 27 नवंबर के मध्य 38 लाख 80 हजार 112 रुपये ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से विड्रोल मिला। जबकि हमने किसी प्रकार का ऑनलाइन बैंकिंग, यूपीआई व नेट बैंकिंग का उपयोग नहीं किया गया है। एसपी रंजीता शर्मा ने साइबर क्राइम पुलिस के डीएसपी बृजेश कुमार मीना नेतृत्व में साइबर क्राइम पुलिस, थाना कोतवाली व साइबर सैल से एक विशेष टीम का गठन कर तकनीकी आधार पर आरोपी की तलाश कराई। इस पर 17 जनवरी को आसनसोल, निमटपुर जिला वर्धमान (पश्चिम बंगाल) से तीन आरोपियों ईशान ठाकुर पुत्र राजा ठाकुर जाति नाई निवासी बुधा विलेज नियर शिव मंदिर आसनसोल जिला वर्धमान प. बंगाल व पारिजात घोष पुत्र प्रदीप घोष निवासी सी टाइप बंगलो पोस्ट सुंदरचौक पुलिस थाना कुल्टी जिला वर्धमान प. बंगाल व श्यामल रूईदास पुत्र ज्योति रूईदास निवासी हरिजनपारा मोहल्ला निमटपुर जिला वर्धमान पश्चिम बंगाल को गिरफ्तार कर आसनसोल न्यायालय में पेश कर ट्रांजिट रिमाण्ड प्राप्त किया गया। इसमें अन्य मुलजिमों की तलाश जारी है।
इस तरह करते हैं वारदात
साइबर ठगों द्वारा OD (लोन) बैंक खाता को हैक कर के आम लोगो से ठगी कर घटना को अंजाम दिया जाता है। आरोपियों द्वारा साइबर ठगों द्वारा ठगी गयी राशि को कमीशन बेस पर स्वयं के बैंक खातो में प्राप्त कर रुपयों को एटीएम के माध्यम से कैश कर लिया जाता है।
पुलिस टीम में ये रहे
आरोपियों को गिरफ्तार करने पश्चिम बंगाल गई पुलिस की टीम में कोतवाली के एएसआई मिश्री लाल साइबर थाने के मागसिंह, जगमालसिंह, मुरारी लाल, देवेन्द्र, सीताराम, हेमराज, राजेश थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Big disclosure in cyber fraud, three accused arrested for fraud of 38.80 lakhs
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: dausa, cyber fraud, accused, arrested, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, dausa news, dausa news in hindi, real time dausa city news, real time news, dausa news khas khabar, dausa news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved